RCB स्टार की टीम ने प्लेऑफ में बनाई जगह, गेंदबाजों ने दिलाई जबरदस्त जीत

Saint Lucia Kings v Barbados Royals- Men
सेंट लूसिया किंग्स ने प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया

CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 22वें मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 37 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले खेलते हुए बारबाडोस रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 96/9 का ही स्कोर बना पाई, जवाब में सेंट लूसिया किंग्स ने 13.5 ओवर में 97/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सेंट लूसिया किंग्स के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (4/22) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सेंट लूसिया किंग्स की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, जबकि बारबाडोस रॉयल्स सात मैचों में दूसरी हार के साथ 10 अंक लेकर पहले स्थान पर है और प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।

बारबाडोस रॉयल्स की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। शानदार फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक सिर्फ 2 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए, वहीं उनके जोड़ीदार रहकीम कॉर्नवाल भी 2 ही रन का योगदान दे पाए। कदीम एलन 4 और कप्तान रोवमैन पॉवेल 1 रन बनाकर चलते बने। इस तरह पावरप्ले में चार विकेट गिरे और सिर्फ 28 रन बने। बाद के ओवर्स में भी कोई खास रन नहीं आए और कुछ विकेट भी गिरे, जिसकी वजह से टीम 100 का भी स्कोर नहीं बना पाई। बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से जेसन होल्डर और डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 21-21 रन बनाए। वहीं, निचले क्रम से केशव महाराज ने 10 और महीश तीक्षणा ने नाबाद रहकर 14 रन का योगदान दिया। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा चार और रोस्टन चेस ने तीन विकेट लिए।

सेंट लूसिया किंग्स ने आसानी से टारगेट किया हासिल

लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया किंग्स की भी शुरुआत खास नहीं रही और ओपनर जॉनसन चार्ल्स 6 रन बनाकर आउट हो गए। अकीम ऑगस्टे भी 1 रन बनाकर चलते बने। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 19 गेंद पर 26 रन की पारी खेली। इसके बाद, रोस्टन चेस और टिम साइफर्ट ने आसानी से अपनी टीम को जीत दिला दी। चेस ने 38 गेंद पर 39 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं साइफर्ट भी 17 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now