Zim vs SA: जिम्बाब्वे होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। आज सीरीज के पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ, जिसमें प्रोटियाज टीम ने बाजी मार ली। दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 146/6 का स्कोर खड़ा था। जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस लक्ष्य को 16वें ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। प्रोटियाज टीम की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने जबरदस्त तूफानी पारी खेली।
सिकंदर रजा ने खेली कप्तानी पारी
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपना वेस्ली मधेवेरे के रूप में अपना पहला विकेट सिर्फ 8 के योग पर खो दिया। इसके बाद क्लाइव मडांडे भी कुछ खास नहीं कर पाए और 39 के स्कोर पर निपट गए। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद पंजाब किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर रजा ने अपना दम दिखाया और 38 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा ब्रायन बेनेट (30) और रायन बर्ल (29) अहम पारियां खेली। इन पारियों की बदौलत जिम्बाब्वे ने पूरे ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। इस पारी में जॉर्ज लिंडे ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए।
डेवाल्ड ब्रेविस ने बल्ले से किया धमाका
दक्षिण अफ्रीका की टीम को इस टारगेट का पीछा करने में बिल्कुल भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इसके सबसे बड़ी वजह रूबिन हरमन और CSK के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस की धमाकेदार पारियां रहीं। हरमन ने 37 गेंदों का सामना किया और 5 चौके, एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। वहीं, उनके अलावा ब्रेविस ने भी जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
उन्होंने क्रीज पर उतरते ही विरोधी टीम के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। उन्होंने 17 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। ये रन ब्रेविस ने 241 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए। इन पारियों की मदद से अफ्रीकी टीम ने 16वें ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया और 5 विकेट से मैच जीत लिया।