Sameer Rizvi quickfire 87 runs against Gorakhpur Lions: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 के 15वें मैच में गोरखपुर लायंस ने 3 रन से कानपुर सुपरस्टार्स को हराकर करीबी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गोरखपुर लायंस की टीम ने 20 ओवर में 177/7 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 9 विकेट खोकर 174 रन ही बना पाई। गोरखपुर लायंस के अब्दुल रहमान (3/35) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद, गोरखपुर की टीम 5 मैच में 4 अंक लेकर चौथे स्थान पर है, जबकि इतने ही मैचों में 4 अंक के साथ कानपुर की टीम पांचवें स्थान पर है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर लायंस को यशु प्रधान और अनिवेश चौधरी ने पहले विकेट के लिए 56 रन की शुरुआत दिलाई। यशु ने 18 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली। वहीं, अनिवेश ने 14 गेंद पर 22 रन का योगदान दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद, सिद्धार्थ सरवन यादव और अभिषेक गोस्वामी ने मोर्चा संभालते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। सिद्धार्थ ने 32 गेंद पर 39 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 27 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। कप्तान अक्षदीप नाथ ने 19 गेंद पर 24 रन बनाए। आखिरी के ओवर्स में ज्यादा तेजी से रन नहीं आए, इसी वजह से टीम उम्मीद के मुताबिक स्कोर से पीछे रह गई। कानपुर सुपरस्टार्स की तरफ से मोहसिन खान, विनीत पंवार और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए।
समीर रिजवी की धुआंधार पारी नहीं आई काम
लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत खास नहीं रही और शोएब सिद्दीकी 12 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार शौर्य सिंह भी 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद, तीसरे विकेट के लिए आदर्श सिंह और कप्तान समीर रिजवी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली। आदर्श ने 29 गेंद पर 41 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद, रिजवी ने एक छोर से अकेले ही मोर्चा संभाला और लग रहा था कि टीम को जीत दिला देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कोई भी उनका साथ नहीं दे पाया। रिजवी 50 गेंद पर 87 रन बनाकर 20वें ओवर में आउट हो गए। उनकी पारी में तीन चौके और आठ छक्के शामिल रहे। गोरखपुर लायंस की तरफ से अब्दुल रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।