CSK CEO On MS Dhoni IPL Retention : आईपीएल 2025 को लेकर रिटेंशन का नियम जारी हो गया है। इसके बाद से ही सभी टीमों को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि किसे रिटेन किया जा सकता है और किसे रिलीज किया जा सकता है। इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। बीसीसीआई की तरफ से अनकैप्ड कैटेगरी का एक नया नियम लागू किया गया है। इसी वजह से एम एस धोनी को रिटेन किए जाने की संभावना काफी बढ़ गई है।
एम एस धोनी की अगर बात करें तो आईपीएल के पहले सीजन से ही वो लगातार खेल रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ सीजन से उनके संन्यास के कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी अब संन्यास ले लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एम एस धोनी ने आईपीएल का पिछला सीजन खेला था और आईपीएल 2025 में खेलने की संभावना भी काफी बढ़ गई है। इसकी वजह यह है कि बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत जो खिलाड़ी पिछले पांच साल से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं वो अनकैप्ड माने जाएंगे। इसी वजह से धोनी भी अब अनकैप्ड कैटेगरी में आ गए हैं।
एम एस धोनी को लेकर अभी नहीं हुई है चर्चा - CSK CEO
वहीं एम एस धोनी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स सीईओ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,
इस वक्त अभी कुछ भी तय नहीं है। हम शायद धोनी के लिए अनकैप्ड कैटेगरी यूज भी ना करें। अभी इसके ऊपर कमेंट करना बहुत जल्दबाजी होगी। क्योंकि हमने उनके साथ अभी तक इस बारे में कोई भी चर्चा नहीं की है।
आपको बता दें कि आईपीएल की तरफ से जो नियम जारी किया गया है, उसके तहत इस बार सभी टीमों को कुल मिलाकर 6 प्लेयर्स को रिटेन करने की इजाजत होगी। हालांकि अगर कोई फ्रेंचाइजी अपने सभी 6 खिलाड़ी रिटेन करती है तो फिर उसे मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड नहीं मिलेगा। वहीं, इन 6 रिटेंशन में अधिकतम 5 कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।