5 big points IPL 2025 retention rules: आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन पॉलिसी के नियमों की घोषणा का इंतजार सभी को था, जो शनिवार (28 सितंबर) को खत्म हो गया। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी नियमों की घोषणा कर दी है और इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा भी हो रही है। अगले सीजन और मेगा ऑक्शन को लेकर कई बड़े बदलाव भी लाए गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 5 पॉइंट्स में रिटेंशन पॉलिसी के उन सभी नियमों को नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 के लिए लागू हुए हैं।1. 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्पआईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजी के पास अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प होगा। हालांकि, अगर कोई फ्रेंचाइजी अपने सभी 6 खिलाड़ी रिटेन करती है तो फिर उसे मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड नहीं मिलेगा। वहीं, इन 6 रिटेंशन में अधिकतम 5 कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं।2. पर्स वैल्यू में वृद्धिआईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल ने सभी फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू बढ़ा दी है और अब यह 120 करोड़ रुपये होगी। वहीं, इस बार खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट राशि के अतिरिक्त मैच फीस भी मिलेगी।3. विदेशी खिलाड़ियों और नाम वापस लेने वालों के लिए नियमविदेशी खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अगर कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो फिर उसे उस साल होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी खरीदे जाने के बाद, बिना किसी उचित कारण के अपना नाम वापस लेता है तो फिर 2 सीजन के लिए टूर्नामेंट और ऑक्शन में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।4. कैप्ड खिलाड़ी के अनकैप्ड होने को लेकर नियमयदि कोई भारतीय खिलाड़ी आयोजित होने वाले आईपीएल सीजन के पहले के अंतिम पांच कैलेंडर वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट मैच, वनडे, टी20 अंतरराष्ट्रीय) में Playing 11 में नहीं खेला है या बीसीसीआई के साथ केंद्रीय अनुबंध नहीं है तो वह अनकैप्ड माना जाएगा।5. इम्पैक्ट प्लेयर नियमइम्पैक्ट प्लेयर को लेकर काफी चर्चा हुई थी और रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों ने इसकी खुलकर आलोचना की थी। हालांकि बीसीसीआई ने इस नियम को 2025-2027 चक्र में भी जारी रखने का फैसला लिया है।