4 खिलाड़ी जिन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस कर सकती है रिटेन, विदेशी दिग्गज भी शामिल 

vishal
Rajasthan Royals v Gujarat Titans - IPL 2024 - Source: Getty
राशिद खान को गुजरात टाइटंस के सबसे अहम खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है

Gujarat Titans may retain these 4 Players: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने-अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। हालांकि एक टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। नए सीजन से पहले इस बार सभी टीमें बदली-बदली दिखाई देने वाली हैं, तो कई टीमों के कप्तान भी बदल सकते हैं।

वहीं, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस भी अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने को देखेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही चार खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें गुजरात फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है।

इन चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है गुजरात टाइटंस

4. मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से इंजरी के चलते क्रिकेट मैदान से बाहर चल रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 के बाद शमी इंजर्ड हो गए थे और आईपीएल 2024 भी नहीं खेल पाए थे। वर्ल्ड कप में शमी ने काफी खतरनाक गेंदबाजी का नजारा पेश किया था और सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। शमी ने अभी तक गुजरात के लिए 2 सीजन खेले हैं जिसमें उन्होंने 48 विकेट अपने नाम किए हैं। शमी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और दोनों ही सीजन टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में उन्हें रिटेन किया जा सकता है।

3. साई सुदर्शन

आईपीएल 2024 साई सुदर्शन के लिए काफी शानदार रहा था। साई ने गुजरात टाइटंस के लिए खूब रन बनाए थे। उनके बल्ले से 12 मैचों में 527 रन आए थे, जो 17वें सीजन में गुजरात की टीम की तरफ से एक बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन थे। ऐसे में गुजरात टाइटंस इस युवा खिलाड़ी को रिटेन करना चाहेगी।

2. राशिद खान

राशिद खान को गुजरात टाइटंस टीम की जान माना जाता है। ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन करता है। हालांकि, आईपीएल 2024 राशिद के लिए उतना खास नहीं रहा था। इस सीजन गेंदबाजी करते हुए राशिद ने 10 विकेट हासिल किए थे लेकिन टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी की काबिलियत पर शक नहीं किया जा सकता है।

1. शुभमन गिल

हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ने के बाद, आईपीएल 2024 में शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया था। गिल ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और 12 मैचों में 147 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक भी था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now