IPL रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान, जानिए कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं टीमें

Neeraj
Photo Credit: IPL Official Website
Photo Credit: IPL Official Website

IPL 2025 Mega Auction Rule Ragulations:आखिरकार जिस पल का इंतजार तमाम क्रिकेट फैंस को बेसब्री से था, वो आ गया है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले की रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा कर दी है। इसके साथ कुछ नए नियम भी जोड़े गए हैं। बता दें कि इस बार मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी को छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है। फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को डायरेक्ट या फिर आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके रिटेन कर सकती है, ये उनके ऊपर निर्भर करेगा। इस तरह उम्मीद के मुताबिक आरटीएम कार्ड की वापसी हो गई है।

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से जुड़े नियम क्या हैं?

रिटेंशन में अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं, इसमें देसी और विदेशी दोनों शामिल हैं, जबकि अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों की अनुमति दी गई है। अगले नियम के मुताबिक किसी भी विदेशी खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने के लिए मेगा ऑक्शन से पहले अपना नाम दर्ज करवाना होगा, अगर वो ऐसा नहीं करता तो अगले वर्ष के ऑक्शन में शामिल नहीं किया जाएगा।

चौथे नियम के अनुसार अगर कोई भी खिलाड़ी ऑक्शन में अपना नाम भेजता है और उसे ऑक्शन में खरीदार मिल जाता है, लेकिन सीजन की शुरुआत पहले वो खुद को अनुपलब्ध बताता है, तो इसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उसे 2 सीजन के लिए टूर्नामेंट और ऑक्शन में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

इसके साथ अगर किसी भारतीय खिलाड़ी को इंटरनेशनल से संन्यास लिए हुए पांच वर्ष से अधिक का समय हो गया है और इस दौरान उसने पांच वर्षों में कोई (टेस्ट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल) मैच नहीं खेला है, तो उसे अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर गिना जाएगा। सीएसके की फ्रेंचाइजी पहले से इस नियम को वापस से लागू करवाना चाहती थी। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी 2027 तक बना रहेगा।

इसके साथ फ्रेंचाइजी की पर्स मनी में भी बढ़ोतरी की गई है। आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी की पर्स मनी 120 करोड़ रूपये होगी। कुल सैलरी कैप में नीलामी राशि, मैच फीस और बढ़िया परफॉरमेंस पर खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम शामिल होगी। आईपीएल 2024 ऑक्शन में पर्स मनी 110 करोड़ रूपये थी। जो अब 146 करोड़ रुपये (2025), 151 करोड़ रुपये (2026) और 157 करोड़ रुपये (2027) होगी।

IPL में खेलने वाले खिलाड़ियों की कमाई में होगा इजाफा

आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियो को अब कॉन्ट्रैक्ट के अलावा और भी पैसे मिलेंगे, जिसका ऐलान बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने किया है। पहली बार आईपीएल में मैच फीस की शुरुआत की गई है। अब हर खिलाड़ी (इम्पैक्ट प्लेयर सहित) को मैच खेलने पर 7.5 लाख रूपये भी मिलेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now