जय शाह ने IPL खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए की बड़ी घोषणा, सैलरी में होगा बंपर इजाफा

South Africa v India: Final - ICC Men
जय शाह ने किया आईपीएल को लेकर बड़ा ऐलान

Jay Shah Announcement for IPL Players: आईपीएल के 18वें सीजन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक बड़ी घोषणा की है, जिसका फायदा सीधे तौर पर टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को मिलेगा। दरअसल, शनिवार 28 सितंबर को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान करते हुए बताया है कि अब आईपीएल में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को सैलरी के अलावा हर मैच के लिए 7.5 लाख रूपये मिलेंगे। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए पूरे मैच खेलता है तो उसे फ्रेंचाइजी 1 करोड़ 5 लाख रूपये अलग से देगी।

बीते सीजन तक में आईपीएल में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर ही रकम प्रदान की जाती थी। इसके अतिरिक्त अन्य रूप से मिलने वाली महज पुरस्कार राशि में उनका हिस्सा होता था। ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी साझा की है। इसके तहत अब सभी फ्रैंचाइजी टीमों को मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये अलग से रखने होंगे। इस दौरान जय शाह ने लिखा कि,

आईपीएल में निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के रूप में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। हम अपने खिलाड़ियों के लिए प्रति आईपीएल मैच 7.5 लाख रूपए की मैच फीस का ऐलान करते हुए बेहद रोमांचित हैं। इस दौरान सभी फ्रैंचाइजी टीमें सीजन मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रूपए आवंटित करेंगी। यह हमारे खिलाड़ियों और आईपीएल के नए युग की शुरुआत है।

आईपीएल 2025 रिटेंशन नियमों को लेकर आया अपडेट

आईपीएल 2025 के मद्दनेजर सभी की नजरें फिलहाल रिटेंशन नियम पर टिकी हुई हैं, जिसको लेकर लगातार बीसीसीआई सचिव जय शाह से सवाल पूछे जा रहे थे। ऐसे में हालिया तौर पर जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी टीमों को अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिलेगी तथा साथ ही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान वह एक खिलाड़ी के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। साथ ही अगर कोई फ्रैंचाइजी महज एक खिलाड़ी को रिटेन करती है, तो वह मेगा ऑक्शन में 5 आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकेगी। वहीं, भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर कोई सीमा तय नहीं होगी।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications