ICC के नए चेयरमैन जय शाह को भारतीय क्रिकेटर्स ने दी जन्मदिन की बधाई, सामने आए पोस्ट

जय शाह
जय शाह की तस्वीर (photo credit: instagram/jayshah220988)

Jay Shah Birthday Wishes: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत जय शाह आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 22 सितंबर 1988 को हुआ था। हाल ही में उन्हें ICC का नया चेयरमैन भी नियुक्त किया गया है। जय शाह आईसीसी के अब तक के सबसे यंग चेयरमैन हैं। जय शाह के जन्मदिन के मौके पर तमाम लोग उनको जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। इसमें भारतीय क्रिकेट जगत के कुछ सितारे भी शामिल हैं।

शिखर धवन ने जय शाह के लिए लिखे खास शब्द

हाल ही इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले शिखर धवन ने जय शाह के लिए अपना प्यार जताते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। शिखर ने उनकी तस्वीर लगाकर लिखा कि जन्मदिन की शुभकामनाएं जय शाह भाई, खेल के प्रति आपकी प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है, आपके लिए शुभकामनाएं कि आपका दिन और भी बेहतर हो।

शिखर धवन ने जय शाह को दी जन्मदिन की बधाई (photo credit: instagram/shikhardofficial)
शिखर धवन ने जय शाह को दी जन्मदिन की बधाई (photo credit: instagram/shikhardofficial)

वहीं इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या ने भी जय शाह के जन्मदिन पर उनके लिए कुछ लाइंस शेयर की, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा कि भाई, भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान उल्लेखनीय रहेगा, मैं आपके अच्छे दिन और वर्ष की कामना करता हूं। इसी कड़ी में अन्य क्रिकेटर्स ने भी जय शाह को जन्मदिन की बधाई दी है।

हार्दिक पांड्या ने जय शाह को जन्मदिन की बधाई दी (photo credit: instagram/hardikpandya93)
हार्दिक पांड्या ने जय शाह को जन्मदिन की बधाई दी (photo credit: instagram/hardikpandya93)

पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने दी बधाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज स्टार मिताली राज ने जय शाह को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पेज पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि,'जय शाह सर आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, भारत में क्रिकेट के विकास के प्रति आपकी प्रतिबद्धता, विशेष रूप से महिला और घरेलू क्रिकेट खेल को बेहतरी की ओर बदल रही है, आप आने वाले वर्ष का आनंद समृद्ध और आनंदमय से लें।"

वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी जय शाह को जन्मदिन की बधाई दी।

जय शाह का करियर काफी शानदार रहा है। वह बेहद शांत स्वाभाव के व्यक्तित्व वाले शख्स हैं। फिलहाल वह बीसीसीआई के साथ क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं और अब दिसंबर से आईसीसी में नजर आएंगे। जय शाह की शिक्षा के बारे में बताए तो उन्होंने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा गुजरात से की है। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद के निजी संस्थान निरमा विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की, जहां उन्होंने बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त की। जय एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं और भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं। जय शाह की पत्नी का नाम ऋषिता पटेल है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now