15 ICC Members Supported Jay Shah : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह अब आईसीसी चेयरमैन बन गए हैं। जय शाह के खिलाफ कोई दूसरा कैंडिडेट खड़ा ही नहीं हुआ और इसी वजह से जय शाह इस पद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए। उनका कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होगा। वहीं एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि आईसीसी चेयरमैन के लिए जय शाह को कुल मिलाकर 15 बोर्ड मेंबर्स का साथ मिला और सिर्फ एक सदस्य देश ने उन्हें वोट नहीं किया।
आईसीसी के बोर्ड मेंबर्स में इस वक्त कुल 16 सदस्य हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक नॉमिनेशन फाइल करने के दौरान जय शाह को इनमें से 15 सदस्य देशों का साथ मिला। जबकि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने जय शाह को सपोर्ट नहीं किया। पीसीबी ने इससे दूरी बनाए रखी। चुंकि दूसरा कोई कैंडिडेट नहीं था, इसी वजह से पीसीबी का वोट न्यूट्रल रहा। हालांकि 15 सदस्यों का साथ मिलने और दूसरा कैंडिडेट नहीं होने की वजह से जय शाह निर्विरोध इस पद के लिए चुन लिए गए।
'पाकिस्तान ने जय शाह को नहीं किया सपोर्ट'
खबरों के मुताबिक पीसीबी की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई थी और ना ही उनके वोट की जरूरत पड़ी। रिपोर्ट के मुताबिक,
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया। ना ही इसकी कोई जरूरत ही पड़ी क्योंकि बाकी मेंबर्स से जय शाह को पूरा सपोर्ट मिला। हालांकि पूरे प्रोसेस के दौरान पाकिस्तान बोर्ड एक मूक दर्शक की तरह बना रहा।
जय शाह ने आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद खुद को मिले सपोर्ट के लिए सभी सदस्य देशों का आभार जताया। साथ ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी बता दीं। जय शाह ने कहा,
आईसीसी चेयरमैन जैसे प्रतिष्ठित पद के लिए मेरे ऊपर आईसीसी मेंबर्स बोर्ड्स ने जो भरोसा जताया है, मैं उसके लिए उनका आभारी हूं। मैं आप सबको आश्वस्त करता हूं कि इस गेम को ग्लोबल लेवल तक ले जाने के लिए मैं पूरी कोशिश करुंगा। मैं टैलेंट सर्च के लिए एक अलग प्रोग्राम चलाउंगा। टी20 भले ही काफी रोमांचक फॉर्मेट है लेकिन टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना भी उतना ही जरूरी है।