चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल (IPL 2020) के बीच में बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) बाकी बचे आईपीएल के मैचों से चोट के चलते बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ हुए पिछले मैच में ड्वेन ब्रावो को ग्रोइन इंजरी हुई थी, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ कर बाहर जाना पड़ा था। इसी कारण उन्होंने दिल्ली के खिलाफ महत्वपूर्ण आखिरी ओवर भी नहीं डाला था और दिल्ली ने जडेजा के ओवर में 3 छक्के जड़कर मुकाबला जीत लिया था।
आईपीएल का यह सीजन चेन्नई के लिए अभी तक अच्छा नहीं जा रहा है। उसके बाद टीम के अहम ख़िलाड़ी ड्वेन ब्रावो का बाहर होना अच्छी खबर नहीं है। ब्रावो के बाहर होने की खबर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दी। उन्होंने इस खबर की जानकारी एक न्यूज़ एजेंसी द्वारा दी है। ड्वेन ब्रावो ने इस सीजन 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 8.57 की इकॉनमी से रन लुटाये और 6 विकेट हासिल कर पाए। बल्लेबाजी में भी ब्रावो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। 2 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका और केवल 7 रन ही बना पाए। जिसमें एक में उन्होंने शून्य का स्कोर किया था।
इमरान ताहिर को मिल सकता है मौका
ड्वेन ब्रावो के चोटिल होने से पिछले साल के पर्पल कैप विनर और दिग्गज लेग स्पिनर इमरान ताहिर को टीम में जगह मिल सकती है। इमरान ताहिर के चयन को लेकर धोनी ने बयान दिया था कि टीम में 2 विदेशी बल्लेबाज और 2 ऑलराउंडर होने की वजह से उनकी जगह नहीं बन पा रही है। ताहिर के न खेलने पर क्रिकेट प्रेमियों ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला था। ब्रावो के बाहर होने के साथ ही इमरान ताहिर की जगह लगभग अंतिम 11 में हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा।