चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सीईओ काशी विश्वनाथ ने ऑक्शन के दौरान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) को खरीदे जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो डू प्लेसी को एक बार फिर से टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन अब ये हमारे हाथ में नहीं रह गया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के नए सीजन की नीलामी से पहले कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा टीम में रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और मोइन अली को रिटेन किया गया है। सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसी और ड्वेन ब्रावो जैसे नाम रिलीज किये गए हैं। देखना होगा कि अब उन्हें अब चेन्नई की टीम नीलामी से वापस लेकर आ पाती है या नहीं।
फाफ डू प्लेसी को टीम में लाने की कोशिश की जाएगी - सीईओ, सीएसके
वहीं सीएसके के सीईओ ने फाफ डू प्लेसी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें टीम में वापस लाने की पूरी कोशिश की जाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा,
हम चाहते हैं कि फाफ डू प्लेसी वापस टीम में आएं। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हमारे लिए रहे हैं और दो सीजन हमको फाइनल तक लेकर गए। इसलिए अब हमारा फर्ज बनता है कि उनको टीम में लाने की कोशिश की जाए। हालांकि ये हमारे हाथ में नहीं है। हम उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है। इसी साल उन्होंने एक बार फिर से आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की और अब उनके नाम कुल चार आईपीएल ट्रॉफी हो गई हैं। एम एस धोनी एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं जडेजा भी येलो जर्सी में दिखेंगे।