एमएस धोनी के IPL 2025 में खेलने पर सस्पेंस बरकरार, CSK की तरफ से आया बड़ा बयान 

IPL - Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty
IPL - Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty

CSK CEO gives update on MS Dhoni: आईपीएल 2025 के लिए अभी से काफी उत्साह है और जल्द ही हमें मेगा ऑक्शन भी देखने को मिलने वाला है। खबर है कि अगले महीने मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के किसी शहर में हो सकता है। इस बीच फैंस के मन में एक सवाल यह भी है कि पांच बार के आईपीएल चैंपियन और चेन्नई सुपर किंग्स की जान माने जाने वाले दिग्गज एमएस धोनी हमें अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे या नहीं, क्योंकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने स्वीकार किया कि धोनी ने अभी तक 2025 सीजन के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि यह दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल के अगले सीजन में खेलता नजर आएगा।

43 वर्षीय एमएस धोनी पिछले कुछ समय से अपनी इंजरी से परेशान हैं। आईपीएल 2023 और 2024 का सीजन उन्होंने इंजरी के साथ ही खेला। वहीं उन्होंने लीग के 17वें सीजन से पहले कप्तानी की बागडोर भी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी और खुद एक प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आए। हालांकि, सीएसके के लिए मामला आसान नहीं रहा और टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई। टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद से ही धोनी के फ्यूचर को लेकर चर्चा जारी है। माना जा रहा था कि यह उनका आखिरी सीजन होगा और इसी वजह से उन्होंने अपने लंबे बाल वाले लुक को वापस से अपनाया है। हालांकि, अभी तक धोनी ने साफ नहीं किया है कि वह आईपीएल 2025 का हिस्सा होंगे या नहीं।

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा अपडेट

आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कशी विश्वनाथन ने कहा कि टीम चाहती है कि धोनी अगला सीजन भी खेलें लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ने अभी तक अपना फैसला नहीं बताया है। विश्वनाथन ने कहा,

"हम भी चाहते हैं कि धोनी सीएसके टीम में खेलें। लेकिन धोनी ने अभी तक हमें इसकी पुष्टि नहीं की है। धोनी ने कहा है कि वह हमें 31 अक्टूबर से पहले बता देंगे। हमें उम्मीद है कि वह खेलेंगे।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications