Sameer Rizvi Hit Second Double Century: उत्तर प्रदेश के युवा विस्फोटक बलबाज समीर रिजवी इन दिनों कमाल की फॉर्म में हैं। वह इन दिनों अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ महज 97 गेंदों में दोहरा शतक लगाने का कारनामा करके सुर्खियां बटोरीं थीं। अब उन्होंने विदर्भ के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। उनकी इस पारी की मदद से टीम ने 400 से ऊपर के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।
विदर्भ के बल्लेबाजों की ओर से देखने को मिला उम्दा प्रदर्शन
इस मुकाबले में विदर्भ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और टीम के दो खिलाड़ियों ने शतकीय पारियां खेलीं। दानिश मालेवार और कप्तान मोहम्मद फैज ने यूपी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दानिश ने 123 गेंदों में 142 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं, फैज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 100 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इन पारियों की मदद से विदर्भ ने पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 406 रन बनाए।
समीर रिजवी विदर्भ के गेंदबाजों के लिए बने काल
टारगेट का पीछा करते हुए यूपी को चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज समीर रिजवी से काफी उम्मीदें थीं और उन्होंने टीम का विश्वास बनाए रहा। रिजवी ने क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने 105 गेंदों में नाबद 202 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 18 छक्के और 10 चौके निकले।
उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज शोएब सिद्द्की ने भी जमकर रन कुटे। उन्होंने 73 गेंदों में नाबाद 93 रन की अहम पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। शौर्य सिंह और स्वास्तिक ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। इन पारियों की मदद से यूपी ने टारगेट को महज 42वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल किया।
गौरतलब हो कि समीर रिजवी जिस तरह से घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स काफी खुश होगी। रिजवी आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली की ओर से खेलने वाले हैं। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे थे।