CSK की फ्रेंचाइजी को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी T20 लीग के बीच में ही हुआ बाहर; सामने आई अहम वजह 

Photo Credit: joburgsuperkings Instagram
Photo Credit: joburgsuperkings Instagram

Gerald Coetzee Ruled out of SA20 2025: दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी भी हिस्सा ले रही है, जिसे फैंस जोबर्ग सुपर किंग्स के नाम से जानते हैं। मौजूदा सीजन के बीच सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, प्रमुख तेज गेराल्ड कोएत्जी इंजरी के चलते अब इस टूर्नामेंट में दोबारा हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Ad

बता दें कि गेराल्ड कोएत्जी बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। कोएत्जी को ये इंजरी डरबन सुपर जायंट्स के विरुद्ध खेले गए मैच के दौरान हुई थी। इस मुकाबले में कोएत्जी ने 3 ओवर फेंके थे और 2 विकेट हासिल किए थे। अब ये देखने वाली बात होगी कि कोएत्जी के रिप्लेसमेंट के तौर पर सुपर किंग्स किसे टीम में शामिल करती है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दावेदार बने हुए हैं गेराल्ड कोएत्जी

गेराल्ड कोएत्जी भले ही इंजरी का शिकार हो गए हैं, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दावेदार बने हुए हैं। 24 वर्षीय इस युवा तेज गेंदबाज को एनरिक नॉर्टजे के रिप्लेसमेंट के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में जगह मिल सकती है। नॉर्टजे बैक इंजरी के चलते इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी इंजरी भी SA20 लीग के तीसरे सीजन में ही सामने आई है। दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो स्क्वाड घोषित किया है, उसमें नॉर्टजे का नाम शामिल था।

इस अपडेट से पता चलता है कि कोएत्जी के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले फिट होने के पूरे चांस हैं। अगर वो फिट हो जाते हैं, तो ये दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी खुशी की बात होगी। कोएत्जी एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं और अब तक खेले 14 वनडे मैचों में 31 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7 से नीचे का रहा है।

SA20 लीग के तीसरे सीजन की बात करें, तो इसमें कोएत्जी की टीम सुपर किंग्स ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और 2 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, 1 मैच का नतीजा नहीं निकला है। सुपर किंग्स अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications