JSK Signs Two Bowlers: मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। धीरे-धीरे अब ये सीजन अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन के दौरान कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम में दो गेंदबाजों की एंट्री हुई है।
बता दें कि जोबर्ग सुपर किंग्स ने तीसरे सीजन के लिए कई धाकड़ खिलाड़ी अपने स्क्वाड में शामिल किए थे। इस दौरान कुछ खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गए। इसमें गेराल्ड कोएत्जी और डेविड वीज का नाम भी शामिल है। इन जैसे प्लेयर्स के इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर होने से टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
CSK की फ्रेंचाइजी में शामिल हुए दो गेंदबाज
इसी बीच बुधवार को JSK की टीम में दो गेंदबाजों की एंट्री हुई है। इसमें पहला नाम तेज गेंदबाज शेपो मोरेकी का है। वहीं, डेन पैटरसन भी टीम के स्क्वाड में शामिल किए गए हैं। फ्रेंचाइजी ने इन दोनों खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है।
31 वर्षीय मोरेकी की बात करें, तो उन्होंने SA20 लीग में एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, वह अमेरिका में खेली जाने वाले मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा रह चुके हैं। मोरेकी ने अपने टी20 करियर में अब तक 52 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.97 की औसत से 49 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8 से ऊपर का रहा है।
वहीं, डेन पैटरसन वह दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। पैटरसन ने भी अभी तक SA20 लीग में एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपने टी20 करियर में अब तक 106 मैच खेले हैं और 110 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 8.03 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। हालांकि, पैटरसन काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। अगर इनके इंटरनेशनल करियर और घरेलू क्रिकेट के सभी विकेटों को मिला लिया जाए, तो उन्होंने 900 से ज्यादा शिकार किए हैं।
वहीं, JSK की बात करें तो उसने अब तक टूर्नामेंट में 8 मुकाबले खेले हैं और 3 में जीत हासिल की है। JSK अंक तालिका में 15 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर काबिज है।