CSK की फ्रेंचाइजी ने क्रिकेट के 'The Undertaker' को किया साइन, बल्लेबाजों की बजेगी बैंड

मथीशा पथिराना SA20 लीग में सीएसके की फ्रेंचाइजी के लिए जलवा दिखाएंगे (Photo Credit:X/@kadaipaneeeer, @JSKSA20)
मथीशा पथिराना SA20 लीग में सीएसके की फ्रेंचाइजी के लिए जलवा दिखाएंगे (Photo Credit:X/@kadaipaneeeer, @JSKSA20)

CSK franchise signed Matheesha Pathirana for SA20 2025: दक्षिण अफ्रीका में होने वाली SA20 लीग के तीसरे सीजन के ऑक्शन का आयोजन 2 अक्टूबर को हुआ, जिसमें कुल 13 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी। इस दौरान रीजा हेंड्रिक्स सबसे महंगी खरीद रहे, जिन्हें एमआई केप टाउन ने अपने साथ जोड़ा। जोबर्ग सुपर किंग्स ने भी विहान लुबे और एवन जोन्स को ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। वहीं अब एक दिन बाद जोबर्ग सुपर किंग्स ने श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को साइन किए जाने की घोषणा की है। पथिराना को जेएसके ने वाइल्ड कार्ड के रूप में अपने साथ अगले सीजन के लिए जोड़ा है।

जोबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा बने मथीशा पथिराना

एसए20 के अगले सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी वाइल्ड कार्ड साइनिंग की घोषणा पहले ही कर दी थी लेकिन जोबर्ग सुपर किंग्स ने ऐसा नहीं किया था। हालांकि, अब उन्होंने भी बड़ा ऐलान कर दिया और मथीशा पथिराना को साइन किया है। पथिराना के साइन किए जाने की घोषणा का जोबर्ग सुपर किंग्स ने खास अंदाज में ऐलान किया और वीडियो में WWE के दिग्गज द अंडरटेकर के खास म्यूजिक का भी इस्तेमाल किया। दरअसल, पथिराना विकेट लेने के बाद अपनी आंखें कुछ उसी अंदाज में ऊपर कर लेते हैं, जैसे द अंडरटेकर रिंग में करते थे। इसी वजह से उन्हें क्रिकेट जगह का द अंडरटेकर भी कहा जाता है।

आईपीएल 2025 के लिए पथिराना को CSK कर सकती है रिटेन

इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था और उसके बाद से ही वह टीम के साथ जुड़े हैं। पथिराना ने अपने पहले सीजन में सिर्फ 2 मैच खेले थे लेकिन 2023 के सीजन में 12 मैच में 19 विकेट लेकर सीएसके को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2024 में भी पथिराना ने 6 मैच में 13 विकेट झटके थे। इस गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी यूनिट का अहम सदस्य माना जाता है। इसी वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि शायद उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन कर लिया जाएगा। अब देखना होगा कि चेन्नई की फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करती है या फिर मेगा ऑक्शन में आरटीएम का इस्तेमाल कर वापस साइन करने का विकल्प चुनती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now