JSK Signs Lutho Sipamla: दक्षिण अफ्रीका के विश्व प्रसिद्ध टी20 लीग SA20 का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मैच MI केप टाउन और डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला गया, जिसे MI की टीम जीतने में सफल रही। वहीं, बात अगर चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी जोबर्ग सुपर किंग्स की करें, तो ये टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत MI केप टाउन के खिलाफ खेलते हुए करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाना है। इसी बीच JSK की टीम में एक नए तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है।
जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम में हुई लूथो सिपामला की एंट्री
दरअसल, JSK ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूथो सिपामला को अपनी टीम में ब्यूरन हेंड्रिक्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हेंड्रिक्स SA20 लीग के तीसरे सीजन में इंजरी के चलते हिस्सा नहीं ले पाएंगे। JSK ने पहली बार उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया था। हेंड्रिक्स ने SA20 लीग के पिछले दो सीजन MI केप टाउन के लिए खेले थे और 4 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ले पाए थे।
सिपामला की बात करें, तो उन्होंने SA20 लीग में अब तक कोई मैच नहीं खेला है। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या उन्हें इस सीजन में JSK की ओर से कोई मैच खेलने को मिलता है या नहीं। सिपामला ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 11 टी20 खेले हैं और 61.33 की औसत से सिर्फ 6 विकेट लिए हैं।
टी20 करियर में 26 वर्षीय सिपामला अब तक 69 मैच खेल चुके हैं और 25.45 की औसत से 70 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8 से ऊपर का है और 4/12 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
JSK के पिछले दोनों सीजन में नहीं जीत पाई ट्रॉफी
चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी JSK SA20 लीग के पिछले दोनों सीजन में ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है। हालांकि, JSK ने दोनों सीजन में प्लेऑफ में क्वालीफाई जरूर किया था। इस बार टीम की कोशिश शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की होगी।