CSK can release these playeres ahead IPL 2025 mega auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करती हुई दिखाई देंगी। रिटेंशन नियमों की घोषणा होने के बाद, तस्वीर साफ हो जाएगी कि एक फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसी पर रिलीज भी निर्भर करेगा। बात अगर चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो वो अपने तीन खिलाड़ियों को जरूर रिलीज करना चाहेगी।
आईपीएल 2024 में इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, जिसके बाद इनके ऊपर सीएसके से बाहर होने की तलवार लटक रही है। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।
3. अजिंक्य रहाणे
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। रहाणे के बल्ले से इस सीजन एक भी ढंग की पारी देखने को नहीं मिली थी। उन्होंने रहाणे ने 13 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से महज 242 रन ही निकले थे। अब पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन नहीं करेगी।
2. मोईन अली
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने आईपीएल 2024 में कुछ खास कमाल नहीं किया था। पिछले दो सीजन से मोईन अली का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स से मोईन अली का पत्ता कटना तय माना जा रहा है। आईपीएल 2024 में मोईन ने 8 मैचों में सिर्फ 128 रन ही बनाए थे। बात अगर मोईन की गेंदबाजी की करें तो उन्होंने सिर्फ 2 विकेट ही चटकाए थे।
1. रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड के इस युवा खिलाड़ी को पहली बार आईपीएल 2024 में सीएसके ने ही खरीदा था। हालांकि, अब मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई इस खिलाड़ी को रिलीज करने के बारे में सोच सकती है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रचिन ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही कई फ्रेंचाइजी की नजरें इस खिलाड़ी पर थी। हालांकि डेब्यू आईपीएल सीजन रचिन के लिए कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल 2024 में रचिन ने 10 मैचों में 222 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.86 का रहा था।