CSK इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन! एमएस धोनी को लेकर आया बड़ा अपडेट 

Rajasthan Royals v Chennai - Super Kings IPL 2023 T20 - Source: Getty
चेन्नई सुपर किंग्स पर सभी की नजर है

Chennai Super Kings retentions update: आईपीएल 2025 को लेकर काफी ज्यादा हलचल हो रही है और इसका सबसे बड़ा कारण मेगा ऑक्शन का होना है। वहीं, सबकी नजर चेन्नई सुपर किंग्स पर भी टिकी हुई है, क्योंकि फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि एमएस धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं। अब धोनी से जुड़ी एक अहम खबर निकलकर सामने आ रही है और दावा किया जा रहा है कि सीएसके के पूर्व कप्तान का जलवा अगले सीजन भी दिखाई पड़ सकता है। बीसीसीआई ने भले ही अभी तक रिटेंशन को लेकर नियम ना घोषित किए हों लेकिन सीएसके ने धोनी को रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर रखा है।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेंशन को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने यह सोचकर योजना बना ली है कि तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता हैं, जबकि दो आरटीएम कार्ड होंगे। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना और एमएस धोनी को रिटेन करने की योजना बनाई है। धोनी को लेकर अभी तय नहीं है कि वह अगला सीजन खेलेंगे या नहीं लेकिन पूर्व कप्तान फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू से ज्यादा धनराशि नहीं चाहता है। इसी वजह से वह सबसे कम पैसों में रिटेन किए जाएंगे या फिर अगर बीसीसीआई अनुमति देगी तो अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलते नजर आ सकते हैं।

Ad

पुराने नियम के तहत, अगर कोई खिलाड़ी पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहा है तो उसे अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा। इस नियम को साल 2021 के बाद से हटा दिया गया था। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर से इस नियम का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है लेकिन यह पूरी तरह से आईपीएल गवर्निंग काउन्सिल पर निर्भर करेगा कि नियम को वापस लाया जाए या नहीं।

जल्द हो सकती है नियमों की घोषणा

बीसीसीआई ने अभी तक मेगा ऑक्शन को लेकर नियमों की घोषणा नहीं की है। इसी वजह से भ्रम बना हुआ है कि कुल कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। हालांकि, बताया जा रहा है कि कुछ समय में ही नियमों की घोषण हो सकती है और नवंबर के अंत में भारत के बाहर मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है। ऐसे में नियमों की घोषणा के बाद ही इस बात से पर्दा उठ पाएगा कि कौन सी फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को रिटेन करेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications