#1 केदार जाधव
आईपीएल 2019 : मैच-14, रन-162, स्ट्राइक रेट-95.85
साल 2018 में 7.8 करोड़ रुपए में खरीदे जाने के बावजूद केदार जाधव चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने में विफल रहे थे, क्योंकि उस सीजन में मुंबई के खिलाफ पहले ही मैच में वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। हालांकि उन्हें 2019 के आईपीएल में इस उम्मीद के साथ दोबारा चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल किया गया कि मध्यक्रम का यह बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेगा।
यह भी पढ़ें : IPL 2020: 3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस को आईपीएल ऑक्शन में टारगेट करना चाहिए
हालांकि वह आईपीएल के पिछले सीजन में कोई खास प्रदर्शन करने में विफल रहे थे। केदार जाधव ने पिछले सीजन में सीएसके की ओर से कुल 14 मैच खेले थे लेकिन उनमें वह केवल 162 रन ही बना सके। ऐसे में अब यह उम्मीद लगाई जा रही है कि चेन्नई सुपरकिंग्स अगले सीजन के आईपीएल से पहले ही इस भारतीय बल्लेबाज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।