Harbhajan Singh Statement on MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने शांत स्वभाव के चलते फैंस द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। मैदान के अंदर और बाहर अक्सर धोनी काफी शांत नजर आते हैं और इसी वजह से उन्हें 'कैप्टन कूल' भी कहा जाता है। हालांकि, हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि आईपीएल 2024 में सीएसके के आरसीबी से हारने के बाद धोनी का पारा चढ़ गया था। इतना ही भज्जी ने यहां तक दावा किया था कि धोनी ने गुस्से में टीवी की स्क्रीन भी मुक्का मारकर तोड़ दी थी।
सीएसके के स्टाफ मेंबर ने हरभजन सिंह के बयान की खोली पोल
दरअसल, आईपीएल 2024 में सीएसके ने अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके के लिए इस मैच को जीतना जरुरी था, लेकिन उसे 27 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, हरभजन के मुताबिक इस हार से धोनी काफी निराश हो गए थे और वो मैच के बाद बिना किसी खिलाड़ी से हाथ मिलाए ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। इसके बाद उन्होंने वहां लगे टीवी की स्क्रीन पर जोर से मुक्का मारा और उसे तोड़ दिया था।
हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के फिजियोथेरेपिस्ट टॉमी सिमसेक ने हरभजन सिंह के इस बयान को पूरी तरह से झूठा बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह के धोनी को लेकर दिए बयान से जुड़े पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, यह बिल्कुल बकवास है, MSD ने कुछ भी नहीं तोड़ा और मैंने उन्हें कभी किसी मैच के बाद गुस्से में नहीं देखा। झूठी खबर।'
टॉमी सिमसेक की प्रतिक्रिया के बाद, अब ये सवाल जरूर सामने आएगा कि आखिर हरभजन सिंह ने धोनी को लेकर झूठा बयान क्यों दिया। हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक सीएसके के किसी अन्य खिलाड़ी या फिर स्टाफ मेंबर का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।
वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स अब धोनी को आगामी सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकती है, लेकिन धोनी ने अभी तक आईपीएल 2025 में खेलने के लिए हामी नहीं भरी है।