हरभजन सिंह की घातक गेंदबाजी गई बेकार, कीवी बल्लेबाज की धुआंधार पारी; जमकर लगाए चौके-छक्के

Indian Sports and Fitness - Source: Getty
नेट्स में गेंदबाजी करते हुए हरभजन सिंह

Harbhajan Singh's Team faces defeat: LLC 2024 के 11वें मैच में साउदर्न सुपर स्टार्स ने एकतरफा जीत दर्ज और मणिपाल टाइगर्स को 42 रन से हराया। बारिश के कारण मुकाबला 15-15 ओवर का खेला गया। पहले खेलते हुए साउदर्न सुपर स्टार्स की टीम ने 194/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मणिपाल टाइगर्स की टीम 13.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई। साउदर्न सुपर स्टार्स की यह लगातार चौथी जीत है और टीम बिना किसी हार के 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं मणिपाल टाइगर्स की चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा और वह पांचवें स्थान पर 2 अंक के साथ है।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउदर्न सुपर स्टार्स को मार्टिन गप्टिल ने श्रीवत्स गोस्वामी के साथ मिलकर 41 रन की शुरुआत दिलाई। गोस्वामी ने 11 गेंद पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन की पारी खेली। हैमिल्टन मसाकाद्जा कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। गप्टिल का साथ देने आए चतुरंगा डी सिल्वा ने 13 गेंद पर 26 रन बनाए और स्कोर को 100 के पार ले गए। गप्टिल ने तूफानी अर्धशतक जमाया और 29 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके व चार छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। चिराग गांधी ने 17 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए, वहीं एल्टन चिगुम्बुरा भी 7 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। मणिपाल टाइगर्स की तरफ से कप्तान हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

मणिपाल टाइगर्स के लिए कोई भी बल्लेबाज नहीं खेल पाया बड़ी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। सौरभ तिवारी और अमित वर्मा अपना खाता नहीं खोल पाए। एंजेलो परेरा भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। असेला गुणारत्ने ने 10 गेंद पर 22 रन की आक्रामक पारी खेली। रॉबिन उथप्पा के बल्ले से 17 रन आए। मणिपाल की तरफ से थिसारा परेरा ने 15 गेंद पर सबसे ज्यादा 37 रन बनाए, वहीं डेनियल क्रिस्चियन ने भी 14 गेंद पर 36 रन का योगदान दिया। इन दोनों की धमाकेदार पारियों के बावजूद टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और लक्ष्य से काफी दूर रह गई। साउदर्न सुपर स्टार्स की तरफ से हामिद हसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now