Legend League Cricket 2024 Live Streaming: क्रिकेट का त्यौहार अब भारत की सरजमीं पर शुरू हो चुका है। करीब 1 महीने के लम्बे ब्रेक के बाद टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है। तो वहीं अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का आगाज भी कल यानी 20 सितंबर से होने जा रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस टी20 लीग का आयोजन देश के चार अलग-अलग हिस्सों में किया जा रहा है।
हाल ही में टीम इंडिया से रिटायर हो चुके बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी इस लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस धमाकेदार लीग में शिखर धवन के अलावा सुरेश रैना, इरफान पठान और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज भी माहौल जमाएंगे। कुल 6 टीमें इस टी20 लीग में भाग लेने वाली है। 26 दिन तक चलने वाले इस लीग में कुल 25 मुकाबले खेले जाएंगे।
6 बड़े दिग्गजों का होगा सामना
गुजरात ग्रेटस की टीम ने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, सुरेश रैना के कंधो पर हैदराबाद की जिम्मेदारी होने वाली है। इंडिया कैपिटल्स ने इंग्लैंड के पूर्व महान खिलाड़ी इयान बेल को कप्तान बनाया है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान को कोणार्क सूर्य उड़ीसा ने कप्तान बनाया है। हरभजन सिंह को मणिपाल टाइगर्स ने कप्तानी की जिमेदारी सौंपी है। इस लीग में केवल 3 मुकाबले दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे, वहीं बाकी बचे मैच आप शाम 7 बजे से देख सकते हैं।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का पहला मुकाबला 20 सितंबर, शुक्रवार को इरफान पठान की अगुवाई वाली कोणार्क सूर्य उड़ीसा और हरभजन सिंह की टीम मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। उद्घाटन मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। यह मुकाबला जोधपुर में होने वाला है।
यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के सभी मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए टीवी पर देख सकते हैं और अपने फेवरेट खिलाड़ियों के चौकों-छक्कों का आनंद ले सकते हैं। इस टी20 लीग का मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी ले सकते हैं। एलएलसी 2024 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैन कोड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।