संन्यास के बाद पहली बार एक्शन में नजर आए शिखर धवन, खास टूर्नामेंट के लिए शुरू की तैयारी

shikhar dhawan starts batting practice legends league cricket 2024
नेट्स में शानदार शॉट लगाते नजर आए शिखर धवन (Photo Credit: instagram/@shikhardofficial)

Shikhar Dhawan Starts Practice Ahead of Legends League Cricket: शिखर धवन ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में अचानक से लिए गए उनके इस निर्णय के चलते फैंस को भारी आघात पहुंचा था। उस दौरान फैंस सर्वाधिक रूप से इसलिए दुखी थे, क्योंकि वह अब "गब्बर" को वापस से मैदान पर नहीं देख पाएंगे। संन्यास के ऐलान के कुछ दिन बाद ही शिखर धवन ने फैंस को खुश होने का एक बड़ा मौका दिया। उनके लीजेंड्स लीग क्रिकेट के अगले सीजन का हिस्सा बनने की खबर सामने आई। ऐसे में अब शिखर धवन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट की तैयारियां भी शुरु कर दी है। उन्होंने नेट्स में अभ्यास करते हुए शानदार चौके-छक्के जड़ने का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Ad

शिखर धवन द्वारा साझा किए गए इस विडियो में वह पैडल स्वीप, स्विच हिट और पुल शॉट सहित अन्य कई रूप से गेंद को जबदस्त हिट करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान फैंस द्वारा वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। बता दें कि, शिखर धवन को आखिरी बार आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में देखा गया था। इस दौरान अब 20 सितंबर से शुरु हो रहे लीजेंड्स लीग 2024 टूर्नामेंट में शिखर धवन गुजरात ग्रेट्स टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। इस टीम में शिखर धवन के अलावा क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ, जेरोम टेलर सहित कई अन्य लीजेंड खिलाड़ी शामिल हैं। शिखर धवन ने यह वीडियो साझा करते हुए खुशी जाहिर की है और लिखा है कि,"वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है।"

Ad

222 आईपीएल मैचों का अनुभव लेकर लीजेंड्स लीग में उतरेंगे "गब्बर"

शिखर धवन अपने करियर में लगातार टी20 क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान वह कई बार भारतीय टीम से भले ही नदारद रहे, लेकिन उन्हें आईपीएल में खेलते जरूर देखा गया है। आंकड़ों पर नजर डालें तो शिखर धवन ने भारत के लिए 68 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने के अलावा 222 आईपीएल मैच भी खेले हैं। इस दौरान शिखर धवन के नाम अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 1759 रन और आईपीएल में 6768 रन दर्ज हैं। आईपीएल में 35.07 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन ने कुल 2 शतक और 51 अर्धशतक भी बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications