5 batters who hits 6 Fours in an Over Test Cricket: वनडे और टी20 फॉर्मेट की तुलना में टेस्ट क्रिकेट धीमी रन गति और बल्लेबाज की डिफेंसिव तकनीक के लिए जाना जाता है। टेस्ट क्रिकेट 5 दिनों तक खेला जाता है और एक दिन में अधिकतम 90 ओवर डाले जाते हैं। ऐसे में आमतौर बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी करते हुए लंबी पारी खेलने की सोचता है। हालांकि, इसके विपरीत कई ऐसे मौके भी रहे हैं, जब बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट के रोमांच को कई गुना बढ़ाते हुए गेंद को लगातार बाउंड्री के बाहर भेजा है। ऐसे में हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में 6 चौके जड़ने का कारनामा कर दिखाया है।
5 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर ओवर में जड़े 6 चौके
5. हैरी ब्रूक- इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में डेब्यू कर रहे सऊद शकील के खिलाफ एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़े थे। इस दौरान ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतक बनाया था।
4. सनथ जयसूर्या- पूर्व दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए जेम्स एंडरसन के एक ओवर में लगातार 6 चौके लगाए थे। यह मुकाबला कैंडी में साल 2007 के दौरान खेला गया था।
3. क्रिस गेल- यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और शानदार हवाई शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। माना जाता है कि गेल टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों क्रिकेट फॉर्मेट को एक ही लय से खेलते थे। गेल ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में मैथ्यू होगार्ड के ओवर में लगातार 6 चौके जड़े थे।
2. रामनरेश सरवन- क्रिस गेल के हमवतन रामनरेश सरवन ने साल 2006 में भारतीय गेंदबाज मुनाफ पटेल के एक ओवर में 6 चौके जड़ने का कारनामा किया था। इस दौरान एक चौका नो बॉल पर आया था, जबकि ओवर की अंतिम गेंद डॉट रही थी।
1. संदीप पाटिल- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संदीप पाटिल ने साल 1982 में इंग्लैंड के बॉब विल्स के खिलाफ एक ओवर में 6 चौके मारने का कारनामा किया था। बता दें कि पाटिल टेस्ट क्रिकेट में यह अद्भुत रिकॉर्ड हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।