Mustafizur Rahman becomes father: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के घर खुशखबरी आई है। मुस्तफिजुर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी सामिया परवीन ने आज (4 दिसंबर) एक बेटे को जन्म दिया है। खिलाड़ी ने बताया कि उनका नवजात बच्चा और बीवी दोनों ही स्वस्थ हैं।
मुस्तफिजुर रहमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है। फैंस उन्हें पिता बनने की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।
मुस्तफिजुर रहमान बने पिता
मुस्तफिजुर रहमान ने बुधवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर खास ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि अल्हम्दुलिल्लाह! सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा से आज हमें एक बच्चा हुआ है। बच्चा और मां दोनों ठीक हैं। उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें।
बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान और सामिया परवीन की लव स्टोरी बिल्कुल फिल्मी है। वे सिर्फ जीवनसाथी ही नहीं बल्कि चचेरे भाई-बहन भी हैं। मुस्तफिजुर और सामिया ने भाई बहन का रिश्ता खत्म करके 22 मार्च, 2019 को शादी कर ली। ये दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं और बचपन के दोस्त भी हैं।
छोटे से गांव से निकलकर क्रिकेट में बनाया करियर
मुस्तफिजुर रहमान का जन्म 6 सितंबर 1995 को बांग्लादेश के सतखिरा जिले के एक छोटे से गांव तेतुलिया में हुआ था। वह एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता अबूल कासिम गाजी, एक किसान हैं और उनकी मां महमूदा खातून, एक गृहिणी हैं। मुस्तफिजुर को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी और उनके पिता को भी क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी। मुस्तफिजुर के पिता ने ही उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था।
मुस्तफिजुर रहमान की प्रारंभिक शिक्षा बांग्लादेश के सतखिरा जिले के स्थानीय स्कूल से हुई थी। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद क्रिकेट करियर को प्राथमिकता दी। क्रिकेट में कदम रखने के बाद मुस्तफिजुर ने ढाका विश्वविधालय से अरबी साहित्य में डिग्री प्राप्त की है।
बता दें कि आईपीएल में मुस्तफिजुर कई सीजन खेल चुके हैं लेकिन इस बार उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला है। इसी वजह से अब वह सिर्फ रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में ही खेल सकते हैं।