चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में चोटिल केदार जाधव की जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली को शामिल किया गया है। केदार जाधव मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे, उनकी चोट ज्यादा गहरी थी और इसलिए अब वो पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। इससे पहले डेविड विली को आईपीएल की नीलामी के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। उनकी बेस प्राइज दो करोड़ रुपए थी। अब केदार जाधव के चोटिल होने की वजह से उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स जैसे बड़ी फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलने का मौका मिल गया है। विली की इंग्लिश काउंटी टीम यॉर्कशायर ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की।
गौरतलब है इससे पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर भी चोट की वजह से सीएसके की टीम से बाहर हो चुके थे। केदार जाधव भी एक बल्लेबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। इसीलिए सीएसके के टीम मैनेजमेंट ने डेविड विली को लेना बेहतर समझा। वो गेंद और बल्ले दोनों से कारगर साबित हो सकते हैं। चेन्नई की टीम ने केदार जाधव को 7 करोड़ 80 लाख रूपये देकर खरीद था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चोट लगने के बाद जाधव रिटायर्ड हर्ट होकर चले गए थे। इसके बाद अंतिम विकेट के रूप में वापस आकर टीम को एक विकेट से जीत दिलान में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केदार जाधव को बाहर होना पड़ा है। इस 33 वर्षीय बल्लेबाज की चोट गहरी थी इसलिए 2 महीने के अन्दर वापस टूर्नामेंट में आना संभव नहीं है। जाधव के बाहर होने से चेन्नई की टीम को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि वो एक बेहतरीन मैच फिनिशर भी थे। आज चेन्नई का मुकाबला अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से है।