RTIM option for CSK in IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल के अगले साल होने वाले संस्करण से पहले मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इस नीलामी के लिए इन दिनों सभी फ्रेंचाइजी जोर-शोर से प्लानिंग बनाने में जुटी हैं, जिसमें उनकी नजरें देश-विदेश के 500 से ज्यादा शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों पर हैं। इन खिलाड़ियों को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स भी खास रणनीति तैयार कर रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेंशन के दौरान अपने सभी बड़े और स्टार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से लेकर रवींद्र जडेजा, मथीसा पथिराना, शिवम दुबे के अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर शामिल किया है। अब उनके पास ज्यादा राशि नहीं बची है, वहीं आरटीएम कार्ड भी सिर्फ एक ही है।
CSK के पास बचा है 1 RTM कार्ड
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उनके पास अब सिर्फ 1 ही RTM कार्ड बचा है। इस टीम ने पहले से ही 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। सीएसके की टीम अब मेगा ऑक्शन में अपने बचे हुए 1 RTM कार्ड का यूज हर हाल में करना चाहेगी। तो चलिए डालते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के RTM विकल्प पर एक नजर।
रिटेन खिलाड़ी- ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीसा पथिराना, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी
CSK के पास शेष राशि - 55 करोड़ रूपये
राइट टू मैच कार्ड- 1
आईपीएल के अब तक के सफर में यानी 2008 से लेकर अब तक चेन्नई सुपर किंग्स सबसे सफलतम टीमों में शुमार रही है। उन्होंने अब तक 5 खिताब अपने नाम किए हैं। अब छठे खिताब के लिए चेन्नई सुपर किंग्स फिर से तैयार है। येलो आर्मी ने वैसे तो अपने रिटेंशन में ही करीब आधी टीम तैयार कर ली है। अब उन्हें मेगा ऑक्शन में परफेक्ट दांव का इंतजार है। इसी बीच उनके RTM कार्ड के विकल्प की बात करें तो उनके पास काफी अच्छे ऑप्शन हैं। CSK की टीम के लिए इस दौरान सबसे परफेक्ट मूव रचिन रवींद्र हो सकते हैं। ये कीवी खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग दोनों में कमाल का योगदान दे सकता है। इसके बाद न्यूजीलैंड के ही डेवॉन कॉनवे को वो जरूर टारगेट करेंगे। क्योंकि वो एक अच्छे ओपनर बल्लेबाज हैं।
इसके अलावा इंडियन ऑप्शन की बात करें तो इसमें शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे जैसे गेंदबाज हैं। इन्हें लेकर सीएसके अपनी गेंदबाजी को मजबूत करना चाहेगी। अब ये देखना होगा कि वो चेन्नई की फ्रेंचाइजी अपने RTM कार्ड का इस्तेमाल किस खिलाड़ी पर करती है।