CSK के गेंदबाज की जमकर हुई धुनाई, पंत और हार्दिक रहे फ्लॉप; फिर भी फाइनल में पहुंची टीम

ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने फाइनल में जगह बना ली है (Photo Credit: Instagaram/delhipremierleaguet20)
ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने फाइनल में जगह बना ली है (Photo Credit: Instagaram/delhipremierleaguet20)

Delhi Premier League 2024 1st Semi Final: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के पहले सेमीफाइनल में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। पहले खेलते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 173/4 का स्कोर बनाया, जवाब में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 17.3 ओवर में 177/6 का स्कोर बनाकर खिताबी मुकाबले के लिए स्थान पक्का कर लिया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के हर्ष त्यागी (17 गेंद पर 43* और 2/17) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी रही। वैभव कांडपाल और सार्थक रंजन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इस साझेदारी को मयंक रावत ने तोड़ा और सार्थक 23 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। यश डबास 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, वैभव भी 26 गेंद पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। यजस शर्मा ने 16 गेंद पर 34 रन जड़ दिए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। आखिरी में वैभव रावल और यश भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 173 के स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे। वैभव ने 20 गेंद पर 29 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि यश ने 18 गेंद पर नाबाद रहते हुए 32 रन जड़े। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से हर्ष त्यागी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, सिमरजीत महंगे साबित हुए और चार ओवर में बिना किसी विकेट के 50 रन खर्च कर दिए।

हर्ष रावत ने धुआंधार पारी से दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स के लिए अनुज रावत ने तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया लेकिन वह ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 9 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। सुजल सिंह ने 13 और हिम्मत सिंह ने 27 रन का योगदान दिया। वहीं, हार्दिक शर्मा के बल्ले से 14 रन आए, जबकि प्रणव पंत के बल्ले से 6 रन आए। लड़खड़ाती पारी को काव्या गुप्ता के साथ मिलकर हर्ष त्यागी ने संभाला और आखिरी में अपनी टीम को जीत दिलाने में भी कामयाब रहे। काव्या ने 15 गेंद पर 25 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, हर्ष ने 17 गेंद पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से सिद्धार्थ सोलंकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications