Purani Delhi 6 vs Central Delhi Kings: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2024 के 27वें मैच में पुरानी दिल्ली 6 ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 32 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। पहले खेलते हुए पुरानी दिल्ली ने 20 ओवर में 173/6 का स्कोर बनाया, जवाब में सेंट्रल दिल्ली की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 141/8 का ही स्कोर बना पाई। पुरानी दिल्ली के गेंदबाज प्रिंस यादव (3/15) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो पुरानी दिल्ली 6 की टीम 10 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। वहीं, सेंट्रल दिल्ली की टीम नौ मैचों में सिर्फ 3 जीत और 6 हार के साथ पांचवें स्थान पर है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरानी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। ओपनर अर्पित राणा खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि उनके जोड़ीदार मंजीत ने सिर्फ 1 रन बनाया। अर्णव बग्गा ने 16 रन का योगदान दिया। वहीं, केशव दलाल के बल्ले से 28 रन की पारी आई। युग गुप्ता ने अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 30 गेंद पर पांच चौके व दो छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली। वहीं, ललित यादव ने भी अच्छा योगदान दिया और उनके बल्ले से 29 गेंद पर नाबाद 46 रन आए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। सुमित चिकारा ने भी 10 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए। सेंट्रल दिल्ली की तरफ से रजनीश दादर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।पुरानी दिल्ली के गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शनलक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल दिल्ली की शुरुआत भी खास नहीं रही और टीम के दोनों ओपनर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद, लक्ष्य थरेजा ने 34 और हितेन दलाल ने 27 रन की पारी खेली। वहीं, जोंटी सिद्धू ने 34 गेंद पर तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 52 रन बनाए। हालांकि, बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और इसी का खामियाजा सेंट्रल दिल्ली को हार के रूप में उठाना पड़ा। पुरानी दिल्ली 6 की तरफ से प्रिंस यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, आयुष सिंह को भी दो विकेट मिले। View this post on Instagram Instagram Post