Adelaide Strikers vs Sydney Thunder: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2024 का तीसरा मैच कैनबरा में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया। इस मैच में सिडनी थंडर ने रोमांचक जीत दर्ज की और एडिलेड स्ट्राइकर्स को 2 विकेट से हराया। मैच में पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में 182/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में सिडनी थंडर ने 19.4 ओवर में 183/8 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सिडनी थंडर की जीत के हीरो डेनियल सैम्स रहे, जिन्होंने तूफानी पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने किसी भी बल्लेबाज के पचासे के बिना बनाया अच्छा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने 13 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। कप्तान मैथ्यू शॉर्ट सिर्फ 7 रन ही बना पाए। क्रिस लिन के बल्ले से भी खास योगदान नहीं देखने को मिला और उन्होंने 2 रन बनाए। जेक वेदरल्ड ने तूफानी बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में छह चौके व दो छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। हैरी नीलसन ने 8 और एलेक्स रॉस ने 22 रन बनाए। आखिरी में जेमी ओवरटन के साथ मिलकर जेम्स बैजले ने तेजी से रन बटोरे और स्कोर को 147 तक पहुंचाया। बैजले ने 12 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। वहीं ओवरटन ने एक चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए। सिडनी थंडर की तरफ से लोकी फर्ग्यूसन और क्रिस ग्रीन ने तीन-तीन विकेट झटके।
डेनियल सैम्स ने दिलाई सिडनी थंडर को जबरदस्त जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान डेविड वॉर्नर सिर्फ 7 रन ही बना पाए। कैमरन बैनक्रॉफ्ट का बल्ला भी ज्यादा नहीं चला और उन्होंने सिर्फ 6 रन का योगदान दिया। सैम कोंटास ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और उन्होंने 27 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे। बीच में कुछ विकेट गिरे लेकिन आखिरी में डेनियल सैम्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। उन्होंने 18 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 42 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी।