3 Unsold Players in IPL Could Get Big Amount in PSL: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हुए मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों की चांदी हुई। 577 में से 182 खिलाड़ियों को खरीदार मिले। हालांकि, इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी। इसमें से कुछ खिलाड़ी लम्बे समय तक आईपीएल का हिस्सा भी रह चुके हैं। इसकी मुख्य वजह ये भी थी कि इस बार ऑक्शन में खिलाड़ियों के कई विकल्प मौजूद थे।
हर फ्रेंचाइजी ने अगले तीन सीजन को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों पर दांव लगाया। हालांकि, अनसोल्ड प्लेयर्स को पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग में मोटी कमाई करने का मौका मिल सकता है। खबरों की मानें, तो PSL की टीमों के मालिकों ने पीसीबी से इन खिलाड़ियों के एजेंटों और बोर्ड से बात करके पीएसएल 2025 के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि करने का आग्रह किया है। इस तरह PSL 2025 के ड्राफ्ट में कुछ खिलाड़ी डिमांड में रहेंगे। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों को बारे में जो IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बावजूद PSL में मोटी कमाई कर सकते हैं।
3. केन विलियमसन
केन विलियमसन आईपीएल के इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। न्यूजीलैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी को इस बार ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इससे फैंस को काफी हैरानी भी हुई। उनके अनसोल्ड रहने की वजह उनका हालिया खराब फॉर्म भी रहा। लेकिन पीसीबी की कोशिश विलियमसन को PSL 2025 के लिए ड्राफ्ट में शामिल करने की होगी। विलियमसन एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन कप्तान भी हैं। इसी वजह से वह जरूर पीएसएल में मोटी रकम हासिल कर सकते हैं।
2. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। एक समय पर वह इस लीग के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक हुआ करते थे, लेकिन पिछले कुछ सीजन से उनका बल्ला शांत रहा था। इसके बावजूद, वह अभी भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार स्कोरिंग के लिए जाने जाते हैं।
1. जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था। उनके ऊपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली लगाने में दिलचश्पी नहीं दिखाई थी। अपने आईपीएल करेर में उन्होंने SRH और PBKS के लिए खेलते हुए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इस हार्ड-हिटिंग ओपनर की क्षमता पर कोई संदेह नहीं है। वह अपने कौशल के जरिए किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने का माद्दा रखते हैं।