Matheesha Pathirana Could be Ruled Out From IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेला। जीत के साथ सीएसके ने सीजन का आगाज किया। सीएसके के स्पिनर्स ने मुंबई इंडियंस को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया और विरोधी टीम को 155 के स्कोर पर रोका। चेज करते हुए कप्तान रुतुराज और रचिन रविंद्र ने टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलकर मुकाबले अपने नाम कर लिया। इस बीच सब एक बात से हैरान थे कि फ्रेंचाइजी के खास गेंदबाज मथीशा पथिराना पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल क्यों नहीं हैं? अब इसे लेकर एक अपडेट सामने आया है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्यों नजर नहीं आए मथीशा पथिराना
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले सीएसके ने इसे लेकर कोई अपडेट भी जारी नहीं किया। अब पहले मैच से बाहर रहने के बाद पथिराना को लेकर एक कुछ बातें सामने आ रही हैं, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराना चोट के कारण पहले मैच में नजर नहीं आए और उन्हें अहम मुकाबले से बाहर होना पड़ा। सीएसके के एक सूत्र ने खुलासा किया कि पथिराना चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि पथिराना को यह चोट उनके बदले हुए गेंदबाजी एक्शन के कारण लगी है।
सीएसके के करीबी सूत्र ने दिया पथिराना पर अपडेट
सीएसके के सूत्र ने आगे कहा कि जब तक टीम की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आता है तब तक कुछ भी साफ तौर से कहा नहीं जा सकता है। सीएसके ने मुंबई के खिलाफ पहले मैच में पथिराना की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था। पथिराना के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने पर सीएसके को बड़ा झटका लग सकता है और टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है। ऐसे में फ्रेंचाइजी को अनसोल्ड खिलाड़ियों में से किसी एक को टीम पथिराना के रिप्लेसमेंट के रूप में स्क्वॉड का हिस्सा बनाना होगा। बता दें कि श्रीलंका के 22 साल के गेंदबाज ने 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था और वह एमएस धोनी को अपना गुरू बताते हैं। पथिराना अपनी कामयाबी का श्रेय अक्सर एमएस धोनी को देते हैं।