Ben Curran's biggest achievement in his family: जिम्बाब्वे अपने घर पर आयरलैंड की मेजबानी कर रहा है और दोनों ही टीमों के बीच मल्टी-फॉर्मेट सीरीज खेली जा रही है। जहां एकमात्र टेस्ट में आयरलैंड ने जीत हासिल की थी, वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे ने 2-1 से कब्जा जमाया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की और इसमें बेन करन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने एक शानदार नाबाद शतक लगाया और अपने परिवार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गए।
करन फैमिली में इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
दरअसल, बेन करन के परिवार में उनके पिता केविन भी इंटरनेशनल लेवल पर जिम्बाब्वे के लिए खेल चुके हैं। वहीं उनके दोनों भाई टॉम करन और आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने को तैयार सैम करन इंग्लैंड के लिए खेलते हैं। हालांकि, ये सभी इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए लेकिन बेन ने इतिहास रच दिया। वह अपने परिवार में अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 130 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 118 रनों की नाबाद पारी खेली। बता दें कि बेन करन ने पिछले साल ही जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट-वनडे में डेब्यू किया और अब एक अहम खिलाड़ी बन चुके हैं।
जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड मैच का कैसा रहा हाल?
हरारे में खेले गए तीसरे वनडे की बात करें तो इसमें आयरलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240/6 का स्कोर बनाया, जिसमें ओपनर एंडी बैलबर्नी के सबसे ज्यादा 64 रन शामिल रहे। वहीं लोरकान टकर ने 61 और हैरी टेक्टर ने 51 रनों का योगदान दिया। जवाब में जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी करन की शतकीय पारी के अलावा, कप्तान क्रेग इरविन ने भी नाबाद रहकर 69 रन बनाए। वहीं ब्रायन बेनेट ने भी 48 रनों का योगदान दिया।