जिम्बाब्वे के लिए खेलता नजर आएगा इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर का भाई, वनडे टीम में हुआ चयन

West Indies v England - 3rd ODI - Source: Getty
West Indies v England - 3rd ODI - Source: Getty

Sam Curran Brother Ben Curran Picked In Zimbabwe Odi Team : इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन के भाई बेन करन का चयन जिम्बाब्वे की टीम में हो गया है। वो अब जिम्बाब्वे की वनडे टीम में खेलते नजर आएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बेन करन का चयन जिम्बाब्वे टीम में किया गया है।

Ad

सैम करन के भाई हैं बेन करन, जिम्बाब्वे टीम का बने हिस्सा

बेन करन की अगर बात करें तो वो पूर्व क्रिकेटर केविन करन के बेटे और टॉम करन और सैम करन के भाई हैं। बेन करन के पिता भी जिम्बाब्वे के लिए खेल चुके हैं लेकिन सैम करन और टॉम करन ने इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि बेन करन जिम्बाब्वे के लिए खेलते नजर आएंगे। सैम करन के पिता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इंग्लैंड शिफ्ट हो गए थे और लम्बे समय तक काउंटी क्रिकेट खेला। इसके बाद 2000 में वह जिम्बाब्वे टीम की कोचिंग करने के लिए फिर से वापस लौट आए थे।इस दौरान 2012 में उनकी मौत हो गई थी।

पिता की मौत के बाद तीनों भाई इंग्लैंड आ गए थे। सरे ने टॉम को अपनी टीम में शामिल कर लिया था। वहीं, सैम करन ने भी लम्बे समय तक काउंटी क्रिकेट खेला, इसके बाद उनका चयन इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में हुआ था। वहीं बेन करन ने जिम्बाब्वे के लिए खेलने की प्रतिबद्धता जाहिर की और अब उनका चयन टीम में हो गया है। अब देखने वाली बात होगी कि अपने दोनों भाईयों की तरह वो भी क्रिकेट में अपना बड़ा नाम बना पाते हैं या नहीं।

Ad

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम इस प्रकार है

टी20 टीम : सिकंदर रज़ा (कप्तान), फ़राज़ अकरम, ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, ताकुदज़्वानाशे काइतानो, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा और न्यूमैन न्यामहूरी।

वनडे टीम : क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, तादिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications