चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुरेश रैना और हरभजन सिंह का अनुबंध समाप्त करने का फैसला ले लिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स में इस बार ये दोनों खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों का तीन साल का अनुबंध चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ किया गया था। अब टीम ने यह बड़ा फैसला लेने का मन बनाते हुए अनुबंध समाप्ति की तैयारी शुरू की है।
खबरों के अनुसार 2018 में सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने तीन साल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध किया था जो 2020 में खत्म होना था लेकिन इस बार दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने इस बार खेलने से मना कर दिया, इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की वेबसाइट से इनका नाम हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
चेन्नई सुपरकिंग्स सीईओ का बयान
एक वेबसाईट ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बात करने का प्रयास किया और पूछा कि इन दोनों खिलाड़ियों को सैलरी मिलेगी या नहीं। इस पर उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी खेलेगा उसे ही सैलरी दी जाएगी। अनुपस्थित खिलाड़ियों को पैसे नहीं देने की बात उन्होंने कही है।सुरेश रैना जब आईपीएल से हटे थे तभी चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने कहा था कि रैना ने 11 करोड़ रूपये गंवाए हैं। इससे भी अंदाजा लगा सकते हैं कि नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सैलरी नहीं दी जाएगी।
सुरेश रैना को तीन साल के लिए 11 करोड़ रूपये प्रति वर्ष के हिसाब से अनुबंधित किया गया था। इसके अलावा हरभजन सिंह को हर साल 2 करोड़ रूपये मिलने थे। दोनों खिलाड़ियों का अनुबंध इस साल आईपीएल में पूरा हो रहा था। दोनों खिलाड़ियों ने निजी कारणों से इस बार आईपीएल नहीं खेलने का निर्णय लिया था। सुरेश रैना दुबई जाने के बाद लौटकर आ गए थे, वहीँ हरभजन सिंह टीम से नहीं जुड़े थे।