CSK vs DC Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 21:57 IST

CSK vs DC Head to Head कुल आंकड़े

मैचसीएसके ने जीतेदिल्ली कैपिटल्स ने जीतेटाईनो रिजल्ट
2014600

CSK vs DC Head to Head अब तक खेले गए मैचों की पूरी डिटेल

क्रमसालटूर्नामेंटवेन्यूविनरमार्जिनमैन ऑफ द मैच
120082008 IPLचेन्नईदिल्ली डेयरडेविल्स8 विकेटवीरेंदर सहवाग-डीडी (1/21 और 41 गेंद पर 71 रन))
220082008 IPLदिल्लीसीएसके4 विकेटएम एस धोनी सीएसके - 33 रन
320092009 IPLडरबनदिल्ली डेयरडेविल्स9 रनएबी डीविलियर्स डीडी - 105* रन 54 गेंद
420092009 IPLजोहांसबर्गसीएसके18 रनशादाब जकाती -सीएसके 13 रन 8 गेंद और 4/24
520102010 IPLदिल्लीसीएसके5 विकेट
620102010 IPLचेन्नईदिल्ली डेयरडेविल्स6 विकेटगौतम गंभीर- डीडी (56* रन, 57 गेंद)
720112011 IPLचेन्नईसीएसके18 रन एम एस धोनी- सीएसके 63* रन 31 गेंद
820122012 IPLदिल्लीदिल्ली डेयरडेविल्स8 विकेटमोर्ने मोर्कल - डीडी - 2/19
920122012 IPLचेन्नईसीएसके9 विकेटबेन हिल्फेनहॉस-सीएसके - 3/27
1020122012 IPLचेन्नईसीएसके86 रनमुरली विजय-सीएसके- 113 रन 58 गेंद
1120132013 IPLदिल्लीसीएसके86 रनमाइकल हसी-सीएसके- 65* रन 50 गेंद
1220132013 IPLचेन्नईसीएसके33 रनएम एस धोनी - सीएसके- 58* रन 35 गेंद
1320142014 IPLअबुधाबीसीएसके93 रनसुरेश रैना - सीएसके - 56 रन 41 गेंद
1420142014 IPLदिल्लीसीएसके8 विकेटड्वेन स्मिथ-सीएसके- 79 रन 51 गेंद
1520152015 IPLचेन्नईसीएसके1 रनआशीष नेहरा - सीएसके - 3/25
1620152015 IPLरॉयपुरदिल्ली डेयरडेविल्स6 विकेटजहीर खान-डीडी - 2/9
1720182018 IPLपुणेसीएसके13 रनशेन वॉटसन - सीएसके - 78 रन 40 रन
1820182018 IPLदिल्लीदिल्ली डेयरडेविल्स34 रनहर्षल पटेल-डीसी- 36* रन, 16 गेंद और 1/23
1920192019 IPLदिल्लीसीएसके6 विकेटशेन वॉटसन-सीएसके - 44 रन 26 गेंद
2020192019 IPLचेन्नईसीएसके80 रनएम एस धोनी-सीएसके- 44* रन 22 गेंद
2120192019 IPLविशाखापट्टनमसीएसके6 विकेटफाफ डू प्लेसी-सीएसके- 50 रन, 39 गेंद

चेन्नई सुपर किंग्स 3 IPL ट्रॉफी के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में उतना अच्छा नहीं रहा है। दिल्ली कैपिटल्ट को पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था और ये टीम अभी तक सिर्फ 4 बार ही टूर्नामेंट के नॉक आउट स्टेज तक पहुंची है। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की एकमात्र ऐसी टीम है जो अभी तक किसी भी सीजन में फाइनल तक नहीं पहुंची है। जबकि दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार आईपीएल ट्रॉफी और 2 बार चैंपियंस लीग टी20 का खिताब जीत चुकी है। जबकि डीसी को चैंपियंस लीग का खिताब जीतना अभी बाकी है।

दोनों टीमों के बीच मुकाबलों से पता चलता है कि अब तक के सीजन में किस टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है। CSK vs DC Head to Head मुकाबलों की अगर बात करें तो अभी तक IPL में इन दोनों टीमों के बीच कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। सीएसके ने 20 में से 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। सीएसके ने डीसी के खिलाफ मई 2012 से मई 2015 तक लगातार 7 मैच जीते थे। पहली बार चेन्नई और दिल्ली के बीच 2 मई 2008 को मुकाबला एम ए चिंदबरम स्टेडियम में मैच खेला गया था। इस मैच में दिल्ली ने गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग की अर्धशतकीय पारी की बदौलत चेन्नई को 8 विकेट से मात दी थी। वहीं आखिरी मैच इन दोनों टीमों के बीच 2019 IPL सीजन में खेला गया था, जिसमें सीएसके ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

CSK vs DC Head to Head मुकाबलों में सीएसके के कप्तान एम एस धोनी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 44 की औसत से 444 रन बनाए हैं। वहीं बात जब विकेट की आती है तो रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड सबसे बेहतर है। उन्होंने कुल 17 विकेट चटकाए हैं। एम एस धोनी एक बार फिर 2020 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे, वहीं रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा होंगे। CSK vs DC मैच में उच्चतम स्कोर 222 रन रहा है, जो सीएसके ने बनाया था और न्यूनतम स्कोर 83 रन रहा है जो दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया था।

FAQs

A. Out of 29 encounters so far, CSK has dominated with 17 wins. DC has won the other 10 games.

A. With 29 matches played between CSK and DC so far, MS Dhoni has been the highest run-getter with 629 runs.

A. Ashwin and Bravo of CSK are tied for the most number of wickets against DC, with 19 wickets each.

A. Three centuries have been scored so far in CSK vs DC encounters. Murali Vijay from CSK and Shikhar Dhawan as well as AB Devilliers, who now plays for RCB, have slammed a century each.

A. CSK have easily dominated DC so far, both on their home ground and DC’s home ground, with 19 wins out of 29 matches played between them so far.

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications