CSK vs DC Tickets booking process: लगातार दो मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत के रास्ते पर वापस आने की कोशिश में है। IPL 2025 में उनका अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच अप्रैल को उनके घरेलू मैदान पर खेला जाना है। इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। टिकट ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं जिनकी खरीदारी भी केवल CSK की वेबसाइट से ही हो सकती है। आइए जानते हैं इस मैच के लिए किस तरह टिकट बुक किए जा सकते हैं और इस मैच के टिकटों के दाम क्या हैं।
चेन्नई बनाम दिल्ली मैच का सबसे सस्ता टिकट 1700 रुपये का है। 7500 रुपये तक के टिकट इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे। अलग-अलग स्टैंड में बैठने के लिए अलग-अलग पैसे भी खर्च करने होंगे। टिकट बुक करने के लिए CSK की वेबसाइट पर जाकर आपको लॉग इन करना होगा। अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको अपने पसंद वाला स्टैंड चुनना होगा और पेमेंट करके आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं। यहां ध्यान रखने वाली बात होगी कि एक प्रोफाइल से अधिकतम दो टिकट ही बुक हो सकेंगे।
चेन्नई को अपने घर में अब तक इस सीजन खेले दो में से एक मैच में हार और एक में जीत मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके घर में उन्हें जिस तरह से हराया था वह काफी चौंकाने वाली बात थी। इस हार के बाद CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया था। फ्लेमिंग ने कहा था कि पिछले दो सालों से उनकी टीम को पिच से मदद नहीं मिल रही है क्योंकि पिच को उनके हिसाब से तैयार नहीं किया जा रहा है। अक्सर यह देखने को मिलता रहा है कि चेन्नई की पिच काफी धीमी और स्पिनर्स को मदद करने वाली रहती है।
चेन्नई की रणनीति हमेशा से यही रही है कि अपने घर में धीमे विकेट पर स्पिनर्स के दम पर विपक्षी टीमों को परेशानी में डालें। हालांकि, फ्लेमिंग का ये बयान बताता है कि फिलहाल उन्हें उस तरह की मदद नहीं मिल रही है और टीम मुश्किलों में है।