CSK vs DC predicted playing 11: आईपीएल 2025 में आज दोपहर को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाना है। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होने वाले इस मैच में CSK की टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी क्योंकि इस सीजन खेले तीन में से दो मैचों में उन्हें हार मिल चुकी है। DC की टीम लगातार दो मैच जीत चुकी है और जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। लगातार दो मैच विशाखापट्टनम में खेलने के बाद DC की टीम पहली बार कोई अवे मैच इस सीजन खेलने जा रही है। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
CSK vs DC संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: CSK ने सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था लेकिन इसके बाद से चीजें उनके लिए सही नहीं गई हैं। लगातार दो मैच हारने के बाद उनकी निगाहें वापसी पर होंगी। हालांकि इस मैच से पहले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट ने टीम की चिंता जरूर बढ़ाई होगी। रुतुराज बाहर होते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम को कुछ बदलाव करना होगा। डेवन कॉनवे लगातार बेंच पर बैठे हुए दिखाई दिए हैं। रुतुराज की जगह उन्हें टीम में लाया जा सकता है। हालांकि ऐसा करने के लिए जेमी ओवर्टन को बाहर बैठना होगा।
संभावित प्लेइंग 11: रचिन रवींद्र, डेवन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, वंश बेदी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना। इम्पैक्ट: खलील अहमद।
दिल्ली कैपिटल्स: लगातार दो जीत हासिल करने के बाद DC की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने से बचना चाहेगी। टीम के सभी खिलाड़ी फिट हैं और खेलने के लिए उपलब्ध हैं। केवल टी नटराजन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। नटराजन का इस मैच में भी हिस्सा ले पाना मुश्किल है।
संभावित प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, फ़ाफ डू प्लेसी, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा। इम्पैक्ट: मुकेश कुमार।