MS Dhoni Likely to Captain CSK Again: आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। सीएसके ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया था लेकिन इसके बाद उसे लगातार दो मैचों में हार मिल चुकी है। चेन्नई को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार मिली थी और अब टीम का अगला मैच 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है। घरेलू मैदान चेपॉक में होने वाले इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी में बदलाव हो सकता है और एक बार फिर फैंस को दिग्गज एमएस धोनी सीएसके को लीड करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसकी बड़ी वजह पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान रुतुराज गायकवाड़ का चोटिल हो जाना है। अगर वह फिट नहीं होते हैं तो फिर धोनी टीम की कमान संभाल सकते हैं।
रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने पर एमएस धोनी कर सकते हैं कप्तानी
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दूसरे ही ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ पुल शॉट खेलने से चूक गए और गेंद सीधा उनकी कोहनी पर लगी थी। इसके बाद, रुतुराज ने मेडिकल ट्रीटमेंट भी लिया था और फिर बल्लेबाजी जारी रखी थी। उन्होंने मैच में 44 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले रुतुराज ने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया और तभी से संशय की स्थिति बन गई थी। वहीं अब सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने भी जानकारी दी है कि सीएसके के नियमित कप्तान पूरी तरह फिट नहीं हैं और अगर वह बाहर होते हैं तो एक युवा विकेटकीपर (अनकैप्ड प्लेयर एमएस धोनी) कमान संभालते नजर आ सकता है।
CSK vs DC मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में हसी ने कहा,
"रुतुराज गायकवाड़ के कल के खेल में खेलनी की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कितनी अच्छी तरह से ठीक हुए हैं। वह अभी भी दर्द में हैं और हम आज नेट्स में उनके बल्लेबाजी करने के तरीके के आधार पर निर्णय लेंगे। अगर वह नहीं खेलते हैं, तो पता नहीं कौन नेतृत्व करेगा। लेकिन एक युवा विकेटकीपर के उनकी जगह लेने की संभावना है।"
आपको बता दें कि एमएस धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी अगुवाई में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सभी 5 टाइटल जीते हैं। धोनी ने 2024 सीजन के पहले कप्तानी छोड़ दी थी और तब से रुतुराज लीड कर रहे थे। हालांकि, अब एक बार फिर कप्तान के रूप में माही की वापसी हो सकती है।