आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा। चेन्नई की टीम 12 में से चार मुकाबले जीतकर नौवें स्थान पर है और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं गुजरात 12 में से 9 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन चुकी है और अंक तालिका में टॉप पर है। इस मुकाबले के नतीजे से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा फिर भी सीएसके की कोशिश होगी कि अंतिम मैचों में शानदार खेल दिखाकर टूर्नामेंट का समापन किया जाए, वहीं गुजरात अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी ।
चेन्नई को अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई थी और टीम महज 97 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। इस मुकाबला में टीम के बल्लेबाजों पर अच्छा करने का दबाव होगा। चूंकि टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है, ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी आजमाया जा सकता है। गेंदबाजी में मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह ने पिछले कुछ मुकाबलों में प्रभावित किया और मैच दर मैच उनमें सुधार देखने को मिला है।
गुजरात ने कई मुकाबलों में करीबी जीत हासिल की है और उन्हें ज्यादातर मामलों में भाग्य का साथ मिला है। हालाँकि उनकी ज्यादातर जीत बहुत कम अंतर से आईं हैं। ऐसे में उनकी कोशिश सीएसके के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने की होगी। बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या का योगदान देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं पिछले मैच में शामिल किये मैथ्यू वेड भी मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। गेंदबाजों ने टीम के लिए अभी तक शानदार कार्य किया है और पिछले मैच में डेब्यू करने वाले आर साई किशोर ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाया। ऐसे में राशिद खान और साई किशोर के सामने सीएसके के बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
CSK vs GT के बीच हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक एक ही बार मुकाबला हुआ है और उसमें गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी।
आज का IPL मैच CSK vs GT कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच CSK जीतेगी।