CSK vs KKR Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 22:11 IST

CSK vs KKR Head to Head कुल आंकड़े


मैचचेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्सटाईनो रिजल्ट
2314801

CSK vs KKR Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की डिटेल


सालविजेताकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2008चेन्नई सुपर किंग्स9 विकेटचेन्नई
2008चेन्नई सुपर किंग्स3 रनकोलकाता
2009कोई नतीजा नहींकोई नतीजा नहींकेपटाउन
2009कोलकाता नाइट राइडर्स7 विकेटसेंचूरियन
2010चेन्नई सुपर किंग्स55 रनकोलकाता
2010चेन्नई सुपर किंग्स9 विकेटचेन्नई
2011चेन्नई सुपर किंग्स2 रनचेन्नई
2011कोलकाता नाइट राइडर्स10 रनकोलकाता
2012कोलकाता नाइट राइडर्स5 विकेटचेन्नई
2012चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटकोलकाता
2012कोलकाता नाइट राइडर्स5 विकेटचेन्नई
2013चेन्नई सुपर किंग्स4 विकेटकोलकाता
2013चेन्नई सुपर किंग्स14 रनचेन्नई
2014चेन्नई सुपर किंग्स34 रनरांची
2014कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटकोलकाता
2014कोलकाता नाइट राइडर्स3 विकेटहैदराबाद
2014चेन्नई सुपर किंग्स8 विकेटबैंगलोर
2015चेन्नई सुपर किंग्स2 रनचेन्नई
2015कोलकाता नाइट राइडर्स7 विकेटकोलकाता
2018चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटचेन्नई
2018कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटकोलकाता
2019चेन्नई सुपर किंग्स7 विकेटचेन्नई
2019चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटकोलकाता

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। चेन्नई ने जहां 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी 2 बार 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। दोनों ही बार गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने इसके अलावा दो बार चैंपियंस लीग टी20 का खिताब भी जीता है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियंस लीग में एक बार 2014 में फाइनल तक पहुंची थी।


CSK vs KKR Head to Head मुकाबलों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है। सीएसके ने इन मैचों में 23 में जीत हासिल की है। पहली बार चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 अप्रैल 2008 को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में चेन्नई ने 9 विकेटों से जीत हासिल की थी। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने इस मैच में 49 गेंदों पर 70 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। वहीं आखिरी मैच सीएसके और केकेआर के बीच 2019 के सीजन में इडेन गार्डेन स्टेडियम, कोलकाता में खेला गया था, जिसमें सीएसके ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। इमरान ताहिर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। उनके इस मैन ऑफ द मैच परफॉर्मेंस की बदौलत चेन्नई की टीम ने आसानी से जीत हासिल की थी।


CSK vs KKR Head to Head मुकाबलों में हमेशा से ही सुरेश रैना ने काफी रन बनाए हैं। रैना ने केकेआर के खिलाफ 41.50 की औसत से 664 रन बनाए हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में सबसे ज्यादा 16 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ये विकेट उन्होंने 14 मैचों में चटकाए हैं। सुरेश रैना एक बार फिर 2020 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे, वहीं रविचंद्रन अश्विन इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा होंगे। CSK vs KKR के बीच मुकाबलों में उच्चतम स्कोर की अगर बात करें तो ये रिकॉर्ड सीएसके के नाम है, जिन्होंने 205 रन बनाए थे, वहीं न्यूतनम स्कोर का रिकॉर्ड केकेआर के नाम है जो मात्र 108 रन ही बना पाए थे।


IPL 2020 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। एम एस धोनी, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी सीएसके की तरफ से इस बार भी खेलते हुए दिखेंगे। वहीं केकेआर की तरफ से उनके पुराने खिलाड़ी इयोन मोर्गन, सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन और कप्तान दिनेश कार्तिक खेलते हुए दिखाई देंगे।