CSK vs KXIP Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 22:05 IST

CSK vs KXIP Head to Head कुल आंकड़े


मैचचेन्नई सुपर किंग्सकिंग्स इलेवन पंजाबटाईनो रिजल्ट
2213900


CSK vs KXIP Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल



सालविनरकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2008चेन्नई सुपर किंग्स33 रनमोहाली
2008चेन्नई सुपर किंग्स18 रनचेन्नई
2008चेन्नई सुपर किंग्स9 विकेटमुंबई
2009चेन्नई सुपर किंग्स11 रनसेंचूरियन
2009चेन्नई सुपर किंग्स24 रनडरबन
2010किंग्स इलेवन पंजाब
चेन्नई
2010चेन्नई सुपर किंग्स6 विकेटधर्मशाला
2011किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटमोहाली
2012किंग्स इलेवन पंजाब7 रनचेन्नई
2012किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटधर्मशाला
2013चेन्नई सुपर किंग्स10 विकेटमोहाली
2013चेन्नई सुपर किंग्स15 रनचेन्नई
2014किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटअबुधाबी
2014किंग्स इलेवन पंजाब44 रनकटक
2014किंग्स इलेवन पंजाब24 रनमुंबई
2014 (चैंपियंस लीग टी20)चेन्नई सुपर किंग्स65 रनहैदराबाद
2015चेन्नई सुपर किंग्स97 रनचेन्नई
2015चेन्नई सुपर किंग्स7 विकेटमोहाली
2018किंग्स इलेवन पंजाब4 रनमोहाली
2018चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटपुणे
2019चेन्नई सुपर किंग्स22 रनचेन्नई
2019किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटमोहाली

IPL के 13वें सीजन की शुरुआत में बस एक महीने से कुछ ज्यादा का वक्त रह गया है। सीजन का पहला मुकाबला 29 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच भी इस बार कड़े मुकाबले की उम्मीद है। आइए CSK vs KXIP Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।


आईपीएल के 12वें सीजन 2019 तक सीएसके और पंजाब के बीच कुल 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं। IPL में दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले हुए हैं, वहीं दोनों टीमें 2014-15 के चैंपियंस लीग टी20 में भी एक मुकाबला खेल चुकी हैं। वहीं IPL 2014 के प्लेऑफ में भी चेन्नई और पंजाब के बीच मुकाबला हुआ था।


CSK vs KXIP Head to Head आंकड़ों की अगर बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम किंग्स इलेवन पंजाब से थोड़ा आगे है। 22 में से 13 मैच सीएसके ने जीते हैं और 9 पंजाब ने जीते हैं।


चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच पहला मैच 19 अप्रैल 2008 को मोहाली में खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 240 रनों का विशाल स्कोर बनाया था और जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब 207 रन ही बना पाई थी। वहीं आखिरी बार हुए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने बाजी मारी थी। मोहाली में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि उससे पहले हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 22 रनों से जीत हासिल की थी।


दोनों टीमें एक बार फिर 13वें सीजन में 11 अप्रैल को एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। ये मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा। IPL का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है, हालांकि प्लेऑफ का शेड्यूल आना अभी बाकी है। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एक बार फिर से एम एस धोनी करेंगे, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब एक बार फिर नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी। के एल राहुल इस बार टीम की कप्तानी करेंगे। वो पहली बार अपनी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी जिताना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ एम एस धोनी एक बार फिर अपनी टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे। चौथी बार ट्रॉफी जीतकर वो मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड बराबर करना चाहेंगे।