आईपीएल 2022 में रविवार को इस सीजन का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जायेगा। इस सीजन चेन्नई को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। वहीं पंजाब किंग्स की शुरुआत जितनी धमाकेदार रही थी, अगला मैच उतना ही निराशाजनक रहा और टीम को केकेआर से हार मिली। आज होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों की बल्लेबाजी पर सभी की नजरें होंगी। इस मुकाबले में विनर टीम के प्रेडिक्शन (Aaj Ka Match Kaun Jeetega) से पहले आइये कुछ और चर्चा करते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी काफी अच्छी लय में नजर आ रही है और टीम ने पिछले मैच में 200 से भी अधिक का स्कोर बनाया था। हालाँकि टीम के प्रमुख ओपनर रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से अभी तक रन नहीं आये हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में रॉबिन उथप्पा अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। मोईन अली ने भी फॉर्म में होने के संकेत दिए है। एमएस धोनी भी बतौर फिनिशर अच्छा कर रहे हैं। इस टीम के लिए चिंता का विषय उसकी गेंदबाजी है। दीपक चाहर की कमी टीम को काफी खल रही है और पावरप्ले में विकेट नहीं ले पा रही है। इसके अलावा स्पिन विभाग भी कमजोर नजर आ रहा है और इस चीज का फायदा पंजाब के बल्लेबाज उठाना चाहेंगे।
पंजाब किंग्स के लिए पहले मैच तक सब सही लग रहा था लेकिन केकेआर के खिलाफ टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। मजबूत बल्लेबाजी क्रम पुरी तरह से असफल रहा और टीम 150 रन भी नहीं बना पाई। अटैकिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम में किसी न किसी को पारी को एंकर करने की भूमिका निभानी होगी। इस मैच के लिए टीम में चयन के लिए जॉनी बेयरस्टो भी उपलब्ध रहेंगे लेकिन उन्हें टीम में किसकी जगह लाया जाएगा, यह स्पस्ट नहीं है। गेंदबाजी विभाग में कगिसो रबाडा को अन्य तेज गेंदबाजों से बेहतर समर्थन की उम्मीद होगी। राहुल चाहर ने बतौर स्पिनर जबरदस्त काम किया है और सीएसके के मध्यक्रम के लिए एक खतरा बन सकते हैं।
हेड टू हेड में CSK और PBKS के बीच किसका पलड़ा भारी है?
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 25 बार मुकाबला हुआ है और इस दौरान सीएसके ने 14-11 की बढ़त बना रखी है।
आज का IPL मैच CSK vs PBKS कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आज का मैच CSK जीतेगी।