Richard Gleeson debut: आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने का मौका मिला है। इसी के साथ वह सबसे अधिक उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। सीएसके की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन अपना 10वां मैच खेल रही है। इस मुकाबले में उनके डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज मथीशा पथिराना हल्की चोट के चलते नहीं खेल रहे हैं, जबकि दूसरे तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे अस्वस्थ होने के चलते नहीं चुने गए। इसी वजह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला है।
इस तरह रिचर्ड ग्लीसन ने 36 वर्ष 151 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू करके सबसे अधिक उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर को पीछे छोड़ दिया है। ताहिर ने 35 वर्ष 44 दिन की उम्र में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था।
आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में अब भी पहले स्थान पर हैं प्रवीण तांबे
यदि सबसे अधिक उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की सूची देखी जाए तो उसमें प्रवीण तांबे का नाम अब भी पहले स्थान पर है और शायद भविष्य में उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना काफी मुश्किल भी है। बता दें कि, तांबे ने 41 वर्ष 211 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल इतिहास में उनके अलावा अब तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं रहा है, जिसने 37 वर्ष की उम्र के बाद आईपीएल डेब्यू किया हो।
सबसे अधिक उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले टॉप 5 उम्रदराज खिलाड़ी
1. प्रवीण तांबे (राजस्थान रॉयल्स) - 41 वर्ष 211 दिन
2. सिकंदर रज़ा (पंजाब किंग्स) - 36 वर्ष 342 दिन
3. रिचर्ड ग्लीसन (चेन्नई सुपर किंग्स) - 36 वर्ष 151 दिन*
4. इमरान ताहिर (दिल्ली डेयरडेविल्स) - 35 वर्ष 44 दिन
5. जलज सक्सेना (पंजाब किंग्स) - 34 वर्ष 124 दिन