Create

CSK vs RCB Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 21:53 IST

CSK vs RCB Head to Head कुल आंकड़े


मैचसीएसके ने जीतेआरसीबी ने जीतेटाईनतीजा नहीं निकला
2516801


CSK vs RCB Head to Head अब तक के मैचों की पूरी डिटेल


मैचविनरकितने अंतर से जीतेजगह
28 अप्रैल 2008चेन्नई सुपर किंग्स13 रनबेंगलुरु
21 मई 2008रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14 रनचेन्नई
20 अप्रैल 2009चेन्नई सुपर किंग्स92 रनपोर्ट एलिजाबेथ
14 मई 2009रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2 विकेटडरबन
23 मई 2009रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर6 विकेटजोहांसबर्ग
23 मार्च 2010रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर36 रनबेंगलुरु
31 मार्च 2010चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटचेन्नई
24 सितंबर 2010चेन्नई सुपर किंग्स52 रनडरबन
16 अप्रैल 2011चेन्नई सुपर किंग्स21 रनचेन्नई
22 मई 2011रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर8 विकेटबेंगलुरु
24 मई 2011चेन्नई सुपर किंग्स6 विकेटमुंबई
28 मई 2011चेन्नई सुपर किंग्स58 रनचेन्नई
12 अप्रैल 2012चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटचेन्नई
25 अप्रैल 2012कोई नतीजा नहींकोई नतीजा नहींबेंगलुरु
13 अप्रैल 2013चेन्नई सुपर किंग्स4 विकेटचेन्नई
18 मई 2013रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर24 रनबेंगलुरु
18 मई 2014रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर5 विकेटरांची
24 मई 2014चेन्नई सुपर किंग्स8 विकेटबेंगलुरु
22 अप्रैल 2015चेन्नई सुपर किंग्स27 रनबेंगलुरु
4 मई 2015चेन्नई सुपर किंग्स24 रनचेन्नई
22 मई 2015चेन्नई सुपर किंग्स3 विकेटरांची
25 अप्रैल 2018चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटबेंगलुरु
5 मई 2018चेन्नई सुपर किंग्स6 विकेटपुणे
23 मार्च 2019चेन्नई सुपर किंग्स7 विकेटचेन्नई
21 अप्रैल 2019रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1 रनबेंगलुर

IPL का 13वां संस्करण 29 मार्च से शुरु होगा। फैंस आईपीएल के इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। CSK vs RCB Head to Head के बारे में आइए जानते हैं।


चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टूर्नामेंट की दो हाई-प्रोफाइल टीमें हैं। इन दोनों टीमों के बीच हमेशा एक जबरदस्त मुकाबला होता है और हमेशा से ही इस मुकाबले ने फैंस को काफी रोमांचित किया है। ये मुकाबला इतना बड़ा होता है कि इसे कावेरी और कॉवेरी डर्बी कहा जाता है। या फिर इस मुकाबले को साउथ इंडियन डर्बी या नम्मा डर्बी या फिर कभी-कभी IPL का एल क्लासिको कहा जाता है। आईपीएल का 13वां संस्करण होने वाला है और अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 16 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है और 8 बार आरसीबी को जीत मिली है। 3 बार इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ और एक बार फाइनल में मुकाबला हो चुका है। 2011 में हुए फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी। IPL के अलावा सीएसके और आरसीबी एक बार चैंपियंस लीग टी20 में भी एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं।



इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 28 अप्रैल 2008 को खेला गया था। चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले में सीएसके ने 13 रन से जीत हासिल की थी। वहीं आखिरी मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच 21 अप्रैल 2019 को खेला गया था, जिसमें आरसीबी ने जीत हासिल की थी।


अगर हम CSK vs RCB Head to Head की बात करें तो बिना किसी शक के सीएसके की टीम काफी आगे है। 25 में से अब तक 16 मैच सीएसके ने जीते हैं, जबकि आरसीबी को 7 मैचों में ही जीत मिली है, वहीं एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।