CSK vs RR Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 22:08 IST

CSK vs RR Head to Head कुल आंकड़े


मैचसीएसके ने जीतेराजस्थान ने जीतेटाईनो रिजल्ट
2214800

CSK vs RR Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल


सालविनरकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2008राजस्थान रॉयल्स8 विकेटजयपुर
2008राजस्थान रॉयल्स10 विकेटचेन्नई
2008राजस्थान रॉयल्स3 विकेटमुंबई
2009चेन्नई सुपर किंग्स38 रनसेंचूरियन
2009चेन्नई सुपर किंग्स7 विकेटकिम्ब्रले
2010राजस्थान रॉयल्स17 रनअहमदाबाद
2010चेन्नई सुपर किंग्स23 रनचेन्नई
2011चेन्नई सुपर किंग्स8 विकेटचेन्नई
2011चेन्नई सुपर किंग्स63 रनजयपुर
2012चेन्नई सुपर किंग्स7 विकेटचेन्नई
2012चेन्नई सुपर किंग्स4 विकेटजयपुर
2013चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटचेन्नई
2013राजस्थान रॉयल्स5 विकेटजयपुर
2013 (चैंपियंस लीग टी20)राजस्थान रॉयल्स14 रनजयपुर
2014चेन्नई सुपर किंग्स7 रनदुबई
2014चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटरांची
2015राजस्थान रॉयल्स8 विकेटअहमदाबाद
2015चेन्नई सुपर किंग्स12 रनचेन्नई
2018चेन्नई सुपर किंग्स64 रनपुणे
2018राजस्थान रॉयल्स4 विकेटजयपुर
2019चेन्नई सुपर किंग्स8 रनचेन्नई
2019चेन्नई सुपर किंग्स4 विकेटजयपुर


IPL के 13वें सीजन के शुरु होने में एक महीने से ज्यादा का वक्त बचा है। IPL 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होगी। IPL अब अपने 13वें सीजन में प्रवेश कर रहा है और अब तक आईपीएल एक ऐसी लीग बन चुकी है जो दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग मानी जाती है। IPL 2020 का पहला मैच 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस बार के सीजन में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भी कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। आइए CSK vs RR Head to Head आंकड़ों पर नजर डालते हैं।


IPL के 12 सीजन तक इन दोनों टीमों के बीच अब तक Head to Head कुल 22 मैच हुए हैं। इनमें से एक मैच को छोड़कर बाकी सभी मैच इंडियन प्रीमियर लीग में खेले गए हैं। एक मुकाबला चैंपियंस लीग टी20 में खेला गया था, जिसका आयोजन अब नहीं होता है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला भी खेला गया था। राजस्थान रॉयल्स ने उस मैच में जीत हासिल कर IPL की पहली चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया था।


CSK vs RR Head to Head आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से थोड़ा आगे है। 22 मैचों में से चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैच जीते हैं और राजस्थान रॉयल्स ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है।


अगर इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें तो पहला मैच 4 मई 2008 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था। उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आसानी से जीत हासिल की थी। सीएसके की टीम पहले खेलते हुए 109 रन पर सिमट गई थी। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आसानी से 14.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 11 अप्रैल 2019 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी।


चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अगला मुकाबला 13वें सीजन में 2 अप्रैल 2020 को खेला जाएगा। ये मैच इस सीजन का 5वां मैच होगा और एम ए चिंदबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एक बार फिर से एम एस धोनी करेंगे, वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम स्टीव स्मिथ की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी।