IPL 2021 के 12वें मैच में 19 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईपीएल 2021 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया, लेकिन दूसरे मैच में पंजाब किंग्स को हराकर उन्होंने बढ़िया वापसी की। दूसरी तरफ पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर वापसी की। दोनों टीमें जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 और राजस्थान रॉयल्स ने 10 मैच में जीत हासिल की है।
IPL 2021 के लिए दोनों टीमें
Chennai Super Kings
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, एन जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अम्बाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगीडी, सैम करन, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरी निशांत, आर साई किशोर
Rajasthan Royals
संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव, लियाम लिविंगस्टोन, आकाश सिंह
CSK vs RR के लिए संभावित XI
Chennai Super Kings
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), फाफ डू प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अम्बाती रायडू, सैम करन, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर
Rajasthan Royals
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, मनन वोहरा, डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
मैच डिटेल
मैच - चेन्नई सुपरकिंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल 2021 12वां मैच
तारीख - 19 अप्रैल 2021, शाम 7.30 बजे IST
स्थान - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े में पिच बल्लेबाजों के मददगार होती है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में तेज गेंदबाजों को काफी फायदा हुआ है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहेगा और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 170 से ऊपर का स्कोर बनाने की कोशिश करनी होगी।
IPL 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (CSK vs RR)
Fantasy Suggestion #1: संजू सैमसन, जोस बटलर, सुरेश रैना, डेविड मिलर, फाफ डू प्लेसी, मोईन अली, सैम करन, क्रिस मॉरिस, दीपक चाहर, जयदेव उनादकट, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
कप्तान - जोस बटलर, उप कप्तान - मोईन अली
Fantasy Suggestion #2: संजू सैमसन, जोस बटलर, सुरेश रैना, डेविड मिलर, फाफ डू प्लेसी, मोईन अली, क्रिस मॉरिस, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया
कप्तान - संजू सैमसन, उप कप्तान - दीपक चाहर