CSK vs SRH Head to Head

Last Modified Mar 24, 2020 22:01 IST

CSK vs SRH Head to Head कुल आंकड़े


मैचसीसएके सनराइजर्स हैदराबाद टाईनो रिजल्ट
129300


CSK vs SRH Head to Head अब तक खेले गए सभी मैचों की पूरी डिटेल


सालविनरकितने अंतर से जीत हासिल कीजगह
2013चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटचेन्नई
2013चेन्नई सुपर किंग्स77 रनहैदराबाद
2014चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटशारजाह
2014सनराइजर्स हैदराबाद6 विकेटरांची
2015चेन्नई सुपर किंग्स45 रनचेन्नई
2015सनराइजर्स हैदराबाद22 रनहैदराबाद
2018चेन्नई सुपर किंग्स4 रनहैदराबाद
2018चेन्नई सुपर किंग्स8 विकेटपुणे
2018चेन्नई सुपर किंग्स2 विकेटमुंबई
2018चेन्नई सुपर किंग्स8 विकेटमुंबई
2019सनराइजर्स हैदराबाद6 विकेटहैदराबाद
2019चेन्नई सुपर किंग्स6 विकेटचेन्नई

IPL के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी। अभी से सभी टीमों के बीच इसको लेकर काफी उत्साह है और सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं। आइए CSK vs SRH Head to Head आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।


चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है। टीम अब तक 3 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है और कई बार फाइनल तक का सफर तय किया है। वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उनकी टीम भी काफी मजबूत है। इस टीम ने 2016 में IPL की ट्रॉफी जीती थी और 2018 में रनर-अप रहे थे।


चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है, जबकि 5 बार वो रनर-अप भी रहे हैं। दूसरी तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार ये खिताब अपने नाम किया है और 2018 के सीजन में वो रनर-अप थे।



चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले को साउथ इंडियन डर्बी के नाम से जाना जाता है। चुंकि दोनों टीमें साउथ इंडिया की हैं, इसलिए इस मुकाबले को ऐसा कहा जाता है।


येलो ऑर्मी और ऑरैंज ऑर्मी के बीच जब भी मुकाबला होता है तो इसे लोग काफी ज्यादा देखने आते हैं और इसके मैच की हाईप भी काफी रहती है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी विरोधी टीमों में से एक मानी जाती है। CSK vs SRH Head to Head मुकाबलों की अगर बात करें तो 2019 के IPL सीजन तक दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं। येलो ऑर्मी ने हमेशा से ही ऑरैंज ऑर्मी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। चेन्नई ने इन 12 मैचों में से 9 मैच जीते हैं।


सीएसके और हैदराबाद के बीच पहला मुकाबला एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें सीएसके ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था। हैदराबाद की टीम ने 159 रनों का टार्गेट रखा था, जिसे चेन्नई के बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया था।


CSK vs SRH के बीच आखिरी मुकाबला 2019 के सीजन में खेला गया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

FAQs

Q. How many times has CSK won against SRH?

A. Chennai and Hyderabad have faced each other in 19 matches in IPL. Out of these 19 games, Chennai has won 14 whereas Hyderabad has managed to win just 5 games.

Q. Who is better SRH or CSK?

A. Sunrisers Hyderabad has faced Chennai Super Kings 19 times in the past, with CSK having the better head-to-head record with 13 wins compared to SRH's 5 wins.

Q. Who has scored the most runs in CSK vs SRH head-to-head?

A. In all the matches held between the two teams, Kane Willamson has scored the most runs, with 417 runs so far.

Q. Who has taken the most number of wickets in CSK vs SRH encounters?

A. Dwayne Bravo has the most wickets in CSK vs SRH encounters, with 19 wickets so far.

Q. How many centuries have been scored in CSK vs SRH face-off till now?

A. 3 centuries have been scored till now, all three of them by CSK batsmen- Shane Watson, Ambati Rayudu, and Brendon Mccullum.